Cricket
ICC T20 Ranking: अफगानिस्तानी स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने आईसीसी रैंकिंग में मारी छलांग, आईपीएल से पहले बनें नंबर-1 टी20 गेंदबाज

ICC T20 Ranking: अफगानिस्तानी स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने आईसीसी रैंकिंग में मारी छलांग, आईपीएल से पहले बनें नंबर-1 टी20 गेंदबाज

ICC T20 Ranking: अफगानिस्तानी स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने आईसीसी रैंकिंग में मारी छलांग, आईपीएल से पहले बनें नंबर-1 टी20 गेंदबाज
ICC T20 Ranking: अफगानिस्तान और पाकिस्तान (AFG vs PAK) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई है, जिसमें अफगानिस्तान (Afganistan Cricket Team) ने 2-1 से सीरीज को अपने नाम कर लिया है। इस शानदार जीत के बाद अफगान क्रिकेटरों को आईसीसी रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में काफी फायदा हो रहा है। इसी बीच […]

ICC T20 Ranking: अफगानिस्तान और पाकिस्तान (AFG vs PAK) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई है, जिसमें अफगानिस्तान (Afganistan Cricket Team) ने 2-1 से सीरीज को अपने नाम कर लिया है। इस शानदार जीत के बाद अफगान क्रिकेटरों को आईसीसी रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में काफी फायदा हो रहा है। इसी बीच अफगान क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) ने आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में श्रीलंकाई गेंदबाज वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को पछाड़ते हुए नंबर-1 का ताज पहन लिया है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

आपको बता दें कि अफगानिस्तान ने द्विपक्षीय टी20 सीरीज में पाकिस्तान को पहली बार मात दी थी। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में राशिद खान काफी शानदार प्रदर्शन किया था। इसी बीच राशिद खान ने एमआरएफ आईसीसी टी20 रैंकिंग गेंदबाजी में वानिन्दु हसरंगा एक बार फिर पछाड़ते हुए वर्ल्ड नंबर-1 का ताज पहन लिया है। इससे पहले राशिद साल 2018 में नंबर-1 गेंदबाज बने थे औऱ तब से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया हैं।

राशिद खान ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के हर मैच में एक-एक विकेट अपने नाम किया था। हालांकि इससे पहले शुरुआती दोनों मुकाबलों में गेंदबाज से साधाराण प्रदर्शन किया था। राशिद की टीम के साथी फजलहक फारूकी ने सीरीज के दौरान पांच विकेट अपने नाम के थे और सिर्फ 4.75 की इकॉनमी के साथ शानदार गेंदबाजी की थी। वहीं आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप-10 की बात करें तो इस लिस्ट में अफगानिस्तान के तीन गेंदबाजों ने अपनी पकड़ बनाई है।

वहीं दुनिया की सबसे अमीर लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन को शुरु होने में केवल दो दिन ही रह गए हैं। वहीं राशिद खान की आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस को भी उनके टी20 क्रिकेटर में नंबर-1 गेंदबाज बनने से काफी फायदा होने वाला है। इसके अलावा आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला भी जीटी और सीएकसे के बीच 31 मार्च को खेला जाना है। आईपीएल से पहले राशिद की यह उपलब्धि उनकी टीम के अलावा आईपीएल फ्रेंचाइजी को भी काम आने वाली है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking SportsNews, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick