Cricket
ICC T20 Ranking: टॉप 10 में ईशान किशन ने बनाई अपनी जगह, दिनेश कार्तिक को भी हुआ फायदा

ICC T20 Ranking: टॉप 10 में ईशान किशन ने बनाई अपनी जगह, दिनेश कार्तिक को भी हुआ फायदा

ICC T20 Ranking: टॉप 10 में ईशान किशन ने बनाई अपनी जगह, दिनेश कार्तिक को भी हुआ फायदा
ICC T20 Ranking: आईसीसी (ICC) ने बुधवार को टी20 बल्लेबाज और गेंदबाजों की रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में भारतीय टीम के युवा ओपनर ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत बेस्ट रैंकिंग हासिल की है। वो टॉप 10 में अपनी जगह पक्की करते हुए छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। […]

ICC T20 Ranking: आईसीसी (ICC) ने बुधवार को टी20 बल्लेबाज और गेंदबाजों की रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में भारतीय टीम के युवा ओपनर ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत बेस्ट रैंकिंग हासिल की है। वो टॉप 10 में अपनी जगह पक्की करते हुए छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, विकेटकीपर और टीम के सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को भी उनके बेहतरीन प्रदर्शन का तौहफा मिला है। दरअसल उन्होंने इस लिस्ट में 108 पायदान की लंबी छलांग लगाई है। इसके साथ ही वो अब 87वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान (Pakistan) के बाबर आजम (Babar Azam) टॉप पर काबिज हैं जबकि उन्हीं के हमवतन मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

हाल ही में समाप्त हुई भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज में ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस सीरीज में उन्होंने दो अर्धशतक लगाते हुए 41.20 की औसत से सबसे ज्यादा 206 रन बनाए। इससे पहले पिछले हफ्ते ही ईशान ने आईसीसी की टी20 रैंकिंग में 68 पायदान की छलांग लगाई थी और अब उन्होंने टॉप 10 में अपनी जगह पक्की की है।

यह भी पढ़ें: India Tour of England: इंग्लैंड में 15 साल से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती टीम इंडिया, क्या अब मार पाएगी बाजी?

वहीं दिनेश कार्तिक ने भी आईपीएल 2022 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करके सबको चौंका दिया था। भारत की तरफ से केवल ईशान किशन ही शीर्ष 10 में अपनी जगह बना पाए हैं।

गेंदबाजों की बात करें तो टॉप 10 में कोई भी भारतीय गेंदबाज अपनी जगह बनाने में असफल रहा है। वहीं युजवेंद्र चहल को तीन पायदान का इजाफा हुआ है और वो 23वें नंबर पर हैं। चहल ने भी आईपीएल 2022 और साउथ अफ्रीका सीरीज के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया था। जबकि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड पहले नंबर पर काबिज हैं साथ ही अफगानिस्तान के राशिद खान तीसरे नंबर पर हैं। वहीं श्रीलंका के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा को एक पायदान का फायदा मिला है और वो अब छठे नंबर पर आ गए हैं। इसके साथ ही ऑलराउंडर की रैंकिंग में भी भारतीय खिलाड़ी टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick