Cricket
ICC ODI Rankings: वनडे रैंकिंग में Kane Williamson और Tom Latham ने लगाई लंबी छलांग, Virat Kohli और Rohit Sharma खिसके: Check OUT

ICC ODI Rankings: वनडे रैंकिंग में Kane Williamson और Tom Latham ने लगाई लंबी छलांग, Virat Kohli और Rohit Sharma खिसके: Check OUT

ICC ODI Rankings: टॉम लैथम (Tom Latham) और केन विलियमसन (Kane Williamson) और अन्य खिलाड़ियों ने आईसीसी मेन्स ODI प्लेयर रैंकिंग (ODI Players Rankings) में छलांग लगाई है। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच चल रही वनडे सीरीज में किये गए प्रदर्शन का कीवी बल्लेबाजों को फायदा मिला है। वहीं विराट कोहली (Virat […]

ICC ODI Rankings: टॉम लैथम (Tom Latham) और केन विलियमसन (Kane Williamson) और अन्य खिलाड़ियों ने आईसीसी मेन्स ODI प्लेयर रैंकिंग (ODI Players Rankings) में छलांग लगाई है। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच चल रही वनडे सीरीज में किये गए प्रदर्शन का कीवी बल्लेबाजों को फायदा मिला है। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को न्यूजीलैंड दौरे पर ब्रेक लेने से अपनी रैंकिंग में गिरावट का सामना करना पड़ा है। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए। 

Image Courtesy: ICC
Image Courtesy: ICC

टॉम लेथम ने भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में एक अनिश्चित स्थिति में बल्लेबाजी करने के लिए एक शानदार शतक बनाया जिससे न्यूजीलैंड को ऑकलैंड में 300+ का पीछा करने में मदद मिली। 104 गेंदों पर उन्होंने 145* रन बनाए, जिससे आईसीसी मेन्स वनडे प्लेयर रैंकिंग में 10 स्थान की बढ़त के साथ वह 18वें स्थान पर पहुंच गए।

कप्तान केन विलियमसन ने 98 गेंदों में नाबाद 94 रनों की शानदार पारी खेली और वह भी टॉप 10 में पहुंच गए। वहीं विराट कोहली भी एक पायदान से खिसक कर सातवें स्थान पर हैं, तो रोहित शर्मा एक स्थान नीचे आठवे पायदान पर पहुंच गए हैं। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल को पुरस्कृत किया गया, क्योंकि वे क्रमशः नंबर 27 (छह स्थान ऊपर) और नंबर 34 (तीन स्थान ऊपर) पहुंचे हैं।

श्रीलंका के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए वानिन्दु हसरंगा ने बल्ले से कड़ा संघर्ष किया और अपनी 46 गेंदों में 66 रन की पारी के साथ-साथ उन्होंने दो विकेट हासिल किये, वह ऑलराउंडरों की रैंकिंग में नौ स्थानकी छलांग लगाकर शीर्ष 10 में पहुंचकर नंबर 4 पर आ गए हैं।

ICC ODI Rankings: वनडे रैंकिंग में Kane Williamson और Tom Latham ने लगाई लंबी छलांग, Virat Kohli और Rohit Sharma खिसके: Check OUT

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick