Cricket
ICC Men’s T20I Team of the Year: बाबर आजम बने कप्तान, भारतीय खिलाड़ी जगह बनाने में रहे नाकाम, देखें प्लेइंग XI

ICC Men’s T20I Team of the Year: बाबर आजम बने कप्तान, भारतीय खिलाड़ी जगह बनाने में रहे नाकाम, देखें प्लेइंग XI

ICC Men’s T20I Team of the Year: Babar Azam बने कप्तान, भारतीय खिलाड़ी जगह बनाने में रहे नाकाम, ICC Team of the Year ICC Men’s T20I
ICC Men’s T20I, Babar Azam named captain, ICC Team of the Year: आईसीसी ने साल की मेंस टी20 टीम (ICC Men’s T20I Team of the Year) का एलान किया है। इसमें साल के 11 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इन खिलाड़ियों ने गेंद या बल्ले से एक कैलेंडर ईयर में शानदार प्रदर्शन किया […]

ICC Men’s T20I, Babar Azam named captain, ICC Team of the Year: आईसीसी ने साल की मेंस टी20 टीम (ICC Men’s T20I Team of the Year) का एलान किया है। इसमें साल के 11 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इन खिलाड़ियों ने गेंद या बल्ले से एक कैलेंडर ईयर में शानदार प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को इस टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं पाकिस्तानी ओपनर मोहम्मद रिजवान को विकेटकीपर चुना गया है। खास बात यह है कि इस टीम में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। देखें इन 11 खिलाड़ियों का कैसा प्रदर्शन रहा। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

ICC Men’s T20I Team of the Year, Babar Azam: किस देश के कितने खिलाड़ियों को मिली जगह

  • पाकिस्तान- 3
  • इंग्लैंड- 1
  • दक्षिण अफ्रीका- 3
  • ऑस्ट्रेलिया- 2
  • श्रीलंका- 1
  • बांग्लादेश- 1

जोस बटलर (इंग्लैंड)
बटलर खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में पूरे साल शानदार फॉर्म में रहे। उन्होंने 14 मैचों में 65.44 के औसत से एक शतक के साथ 589 रन बनाए। उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में टी 20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया। 269 रनों के साथ वह इंग्लैंड के प्रमुख स्कोरर रहे थे। उन्होंने शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ यादगार शतक भी जड़ा था।

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 2021 में खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में राज किया। रिजवान ने केवल 29 मैचों में 1326 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 73.66 और स्ट्राइक रेट 134.89 रहा। बल्ले के साथ अपने कारनामों के अलावा वह स्टंप के पीछे भी मुस्तैद रहे। आईसीसी पुरुष टी 20 विश्वकप 2021 के दौरान पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

बाबर आजम (कप्तान) (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 2021 में सबसे छोटे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया। टी 20 विश्व कप में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। वह टूर्नामेंट के प्रमुख रन-स्कोरर थे। कुल मिलाकर बाबर ने 29 मैच खेले और 37.56 की औसत से एक शतक और नौ अर्धशतकों के साथ 939 रन बनाए। उनकी कप्तानी की भी तारीफ की गई क्योंकि उन्होंने अपनी टीम को संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाया।

एडेन मार्कराम (दक्षिण अफ्रीका)
टेस्ट क्रिकेट में शानदर ओपनर मार्कराम ने इस साल टी20 में मिडिल ऑर्डर में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 18 मैचों में 43.84 के औसत और 148.82 के स्ट्राइक से 570 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्हेांने 6 अर्धशतक भी जड़े।

मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया)
टी 20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की सफलता का श्रेय मिशेल मार्श कोा भी जाता है। उन्होंने अपनी टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई। पूरे कैलेंडर ईयर के दौरान वह सबसे छोटे फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाज नजर आए। उन्होंने अपने खेल में काफी सुधार किया। उन्होंने 21 मैचों में 36.88 की औसत से 627 रन बनाए और 8 विकेट भी लिए।

डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के फिनिशर ने 2021 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस दौरान कुछ शानदार और यादगार पारियां खेलीं। उन्होंने इस कैलेंडर ईयर में 17 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतकों के साथ 47.12 की औसत और करीब 150 के स्ट्राइक रेट से 377 रन बनाए।

वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)
वानिंदु हसरंगा के लिए यह एक सफल वर्ष था। उन्होंने खुद को सबसे छोटे प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक के रूप में स्थापित किया। पूरे साल लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले हसरंगा ने यूएई और ओमान में टी20 विश्व कप के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने टूर्नामेंट में 16 विकेट अपने नाम किए। कुल मिलाकर उन्होंने 20 मैचों में 11.63 की औसत से 36 विकेट लिए जबकि 196 रन भी बनाए।

तबरेज़ शम्सी (दक्षिण अफ्रीका)
दुनिया में नंबर 1 रैंकिंग वाले T20I गेंदबाज ने 2021 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 22 मैचों में 13.36 की औसत से 36 विकेट लिए।

जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)
जोश हेज़लवुड ने 15 मैचों में 16.34 की औसत और 6.87 की इकॉनमी से 23 विकेट लिए।

मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश)
बांग्लादेश के बाएं हाथ के सीमर ने 2021 में T20I क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 20 मैचों में 17.39 की औसत से 28 विकेट लिए।

शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान)
शाहीन अफरीदी ने 21 मैचों में 26.04 की औसत और 7.86 की इकॉनमी से 23 विकेट चटकाए।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick