Cricket
ICC Men’s Event: 17 साल बाद पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम! Los Angeles Olympics से पहले USA को मिली T20 World Cup की मेजबानी

ICC Men’s Event: 17 साल बाद पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम! Los Angeles Olympics से पहले USA को मिली T20 World Cup की मेजबानी

ICC Men’s Event, Los Angeles Olympics, india vs pakistan, T20 World Cup, ICC World Cup, ICC Schedule
ICC Men’s Event-ICC World Cup (T20 World Cup)-Los Angeles Olympics: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार (16 नवंबर) को 2024-2031 तक होने वाले मेन्स इवेंट (ICC Schedule) की घोषणा कर दी है। इस दौरान 14 देश आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। सबसे खास बात यह है कि 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होगा। इसका […]

ICC Men’s Event-ICC World Cup (T20 World Cup)-Los Angeles Olympics: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार (16 नवंबर) को 2024-2031 तक होने वाले मेन्स इवेंट (ICC Schedule) की घोषणा कर दी है। इस दौरान 14 देश आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। सबसे खास बात यह है कि 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होगा। इसका मतलब भारतीय टीम चार साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी। टीम इंडिया इससे पहले 2008 में एशिया कप खेलने के लिए टीम इंडिया वहां गई थी। इसका मतलब यह होगा कि अगर अगले चार वर्षों में कुछ बदलाव नहीं होता है तो भारतीय क्रिकेट टीम कुल 17 साल बाद पाकिस्तान जा सकती है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

ICC Men’s Event-ICC World Cup(T20 World Cup): ने 11 पूर्णकालिक सदस्य और तीन एसोसिएट मेंबर्स देश को वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप, चार टी20 वर्ल्ड कप और दो चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी दी है। यूएसए और नामीबिया पहली बार आईसीसी विश्व कप की मेजबानी करेंगे। अमेरिका का शहर लास एंजेल्स 2028 (Los Angeles Olympics) में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा। आईसीसी क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल कराना चाहता है। इसकी तैयारी के लिए ही उसने अमेरिका को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी सौंपी है।

ICC men’s event hosts announced for 2024-31-ICC Schedule:

2024 टी20 वर्ल्ड कप: अमेरिका और वेस्टइंडीज।
2025 चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान।
2026 टी20 वर्ल्ड कप: भारत और श्रीलंका।
2027 वनडे वर्ल्ड कप: दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे, नामीबिया।
2028 टी20 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड।
2029 चैंपियंस ट्रॉफी: भारत।
2030 टी20 वर्ल्ड कप: इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड।
2031 वनडे वर्ल्ड कप: भारत और बांग्लादेश।

ICC Men’s Event-ICC World Cup: ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, आयरलैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे ने पहले बड़े आयोजन किए हैं और अगले दशक में फिर से ऐसा करेंगे। पाकिस्तान 1996 के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।

  • मेजबानों देशों का चयन सौरव गांगुली और रिकी स्केरिट के साथ मार्टिन स्नेडेन की अध्यक्षता में एक बोर्ड उप-समिति की देखरेख में ऑक्शन प्रक्रिया के तहत हुआ है।
  • आईसीसी बोर्ड ने समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया जिसने आईसीसी प्रबंधन के साथ प्रत्येक बोली की गहन समीक्षा की।
  • अगले चक्र के लिए आईसीसी महिला और अंडर-19 के आयोजनों के लिए मेजबानों के चयन के लिए अगले साल यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

ICC Men’s Event-ICC World Cup: आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने बोली सौंपने वाले प्रत्येक सदस्य को धन्यवाद दिया और सफल बोली लगाने वालों को बधाई दी। बार्कले ने कहा, ‘‘आठ प्रतियोगिता की मेजबानी 14 सदस्यों द्वारा किया जाना हमारे खेल की वैश्विक प्रकृति को दर्शाता है। इतने सारे पिछले मेजबानों के पास वापस लौटना शानदार है लेकिन इस प्रक्रिया को लेकर जो सबसे रोमांचक है वह वे देश हैं जो पहली बार आईसीसी प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेंगे। इसके अमेरिका भी शामिल है।’’
खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick