Cricket
ICC Media Right Tender: BCCI के बाद अब ICC कमाएगा मोटी रकम, बेचेगा मीडिया राइट्स

ICC Media Right Tender: BCCI के बाद अब ICC कमाएगा मोटी रकम, बेचेगा मीडिया राइट्स

ICC Media Right Tender: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अगले आठ साल के चक्र (2024 से शुरू होने वाले) के लिए अपने वैश्विक टूर्नामेंट के लिये 711 मैच के लिये मीडिया अधिकार (Media Rights) निविदा बेचने की प्रक्रिया 20 जून से शुरू करेगा। पैकेज में महिलाओं का अंडर-19 टी20 विश्व कप (u19 T20 World Cup) भी […]

ICC Media Right Tender: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अगले आठ साल के चक्र (2024 से शुरू होने वाले) के लिए अपने वैश्विक टूर्नामेंट के लिये 711 मैच के लिये मीडिया अधिकार (Media Rights) निविदा बेचने की प्रक्रिया 20 जून से शुरू करेगा। पैकेज में महिलाओं का अंडर-19 टी20 विश्व कप (u19 T20 World Cup) भी शामिल है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in 

बीसीसीआई (BCCI) के विपरीत आईसीसी पारंपरिक सीलबंद प्रक्रिया अपनायेगा जिसमें पुरूष और महिला मैचों के लिये अलग अलग बोली लगायी जायेंगी। भारतीय बोर्ड ने तीन दिन ई-नीलामी के जरिये इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मीडिया अधिकार रिकॉर्ड 48,390 करोड़ रूपये में बेचे।

यह भी पढ़ें: हर्षल पटेल ने कहा- Umran Malik जैसी गति मेरे पास नहीं लेकिन मुझे कोई चिंता नहीं, जानिए उन्होंने और क्या कुछ कहा 

आईसीसी ने पुरूषों और महिलाओं के लिये तीन विशेष पैकेज निकाले हैं, जिसमें दोनों के लिये पैकेज ए में टीवी अधिकार, बी में डिजिटल अधिकार और सी में टीवी और डिजिटल दोनों को रखा गया है।

पुरूषों के वर्ग में चार और आठ साल के लिये अधिकार हासिल किये जा सकते हैं। महिलाओं के लिये केवल चार साल के समय के अधिकार हासिल किये जा सकते हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने आईपीएल मीडिया राइट्स को 48360 करोड़ में बेचा हैं। जहां टीवी मीडिया राइट्स को डिज़्नी/स्टार ने खरीदा, वहीं डिजिटल राइट्स वायकॉम 18 के पास गए हैं। अब दुनिया में आईपीएल दूसरा सबसे महंगा टूर्नामेंट बन गया है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick