Cricket
ICC Cricket Rules 2022: इंटरनेशनल क्रिकेट में बदले ये नियम, जानें मैच के दौरान मैदान पर डॉगी आया तो क्या होगा?, मांकड़िंग अब रन आउट की कैटेगरी में

ICC Cricket Rules 2022: इंटरनेशनल क्रिकेट में बदले ये नियम, जानें मैच के दौरान मैदान पर डॉगी आया तो क्या होगा?, मांकड़िंग अब रन आउट की कैटेगरी में

ICC Cricket Rules 2022: जानें मैच के दौरान मैदान पर डॉगी आया तो क्या होगा?, Mankading rule MCC New Cricket Rules Marylebone Cricket Club
ICC Cricket Rules 2022, Mankading run out: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई नियमों (MCC New Cricket Rules) के बदलाव होने जा रहा है। क्रिकेट कानूनों की संरक्षक संस्था एमसीसी (Marylebone Cricket Club) ने कुछ समय पहले जो नियमों में बदलाव के लिए सुझाव दिए थे, वह टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup 2022) से पहले (1 […]

ICC Cricket Rules 2022, Mankading run out: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई नियमों (MCC New Cricket Rules) के बदलाव होने जा रहा है। क्रिकेट कानूनों की संरक्षक संस्था एमसीसी (Marylebone Cricket Club) ने कुछ समय पहले जो नियमों में बदलाव के लिए सुझाव दिए थे, वह टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup 2022) से पहले (1 अक्टूबर 2022) लागू हो जाएंगे। इसमें मांकड़िंग (Mankading rule) आउट, लार के इस्तेमाल, वाइड बॉल और डेड बॉल समेत कई नियमों में सुधार किया है। आइए जानते हैं इनके बारे में… खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

मैच के दौरान मैदान में घुसपैठ
मैच के दौरान अक्सर देखने को मिलता था कि या तो दर्शक या फिर जानवर मैदान में घुस आते थे। ऐसे में अब एमसीसी ने इसके लिए नियम बना दिया है। अगर मुकाबले के दौरान मैदान पर कोई भी दर्शक या एनिमल मैदान पर आता है तो इसे डेड बॉल घोषित कर दिया जाएगा। एमसीसी के लॉ 20.4.2.12 नियम को अब बदला गया है। नियम में बताया गया है कि अगर कोई भी पिच इनवेडर या डॉग फील्ड पर आ जाता है या किसी तरह का बाहरी दखल होता है, जिसका किसी भी तरह से गेम पर असर पड़ रहा हो, उसे अंपायर्स द्वारा डेड बॉल घोषित कर दिया जाएगा।

भारत-इंग्लैंड मैच के दौरान मैदान में घुस आया था दर्शक।

अश्विन-बटलर मामले पर हुआ था विवाद
ICC Cricket Rules 2022: आईपीएल 2019 का एक मैच आप सभी का याद होगा। किंग्स इलेवन और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में आर अश्विन ने जोस बटलर को मांकड़िंग कर दिया था। इसके बाद से इस मामले ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। कई पूर्व क्रिकेटरों ने इसे सही बताया था तो वहीं कई ने इसे नियमों के विपरीत करार दिया था। ऐसे में अब एमसीसी ने इस नियम में भी बदलाव कर दिया है। ऐसे में अब इस पर विवाद नही होगा।

ये भी पढ़ें: ICC Cricket Rules 2022: इंटरनेशनल क्रिकेट में बदल गए ये सभी नियम, वर्ल्डकप से पहले हो जाएंगे लागू- देखें सभी नियम की डिटेल जानकारी

अब रन आउट माना जाएगा बैटर
खेल के नियमों को तय करने वाले मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने मांकड़िंग को अब वैध करार दिया है। नॉन स्ट्राइकर को रन आउट करने के नियम में प्रावधान किया गया है। इसे अनुचित से रन आउट के नियम में बदल दिया गया है। इस नियम को 41 (अनफेयर प्ले) से 38 (रन आउट) में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके मुताबिक अगर गेंदबाज के बॉल डालने से ठीक पहले नॉन स्ट्राइकर अपनी क्रीज से बाहर निकलता है और बॉलर स्टम्प्स पर बॉल थ्रो करते हुए आउट करता है, तो नॉन स्ट्राइकर को रन आउट (मांकड़िंग) करार दिया जाएगा।

रन आउट में किया गया शिफ्ट
इससे पहले तक यह नियम लॉ 41 में था। ऐसे में जब भी इस तरह किसी खिलाड़ी को आउट किया जाता था तो, रन आउट की अपील करनी पड़ती थी। वहीं अक्सर अंपायर इसे डेड बॉल करार देते थे। ऐसे में अब इसे लॉ 38 यानी की रन आउट में शिफ्ट कर दिया गया है। ऐसे में यदि बॉल डालने से पहले नॉन स्ट्राइकर क्रीज से बाहर निकलता है और गेंदबाज गिल्लियां बिखेर देता है तो बैटर को आउट करार दिया जाएगा।

वीनू मांकड़ के नाम पर पड़ा है इसका नाम

  • पूर्व भारतीय स्पिनर वीनू मांकड़ के नाम पर इस प्रक्रिया का नाम पड़ा है।
  • मांकड़ ने 1947 में इसी तरीके से ऑस्ट्रेलिया के बिल ब्राउन को आउट किया था।
  • भारतीयों में दिग्गज स्पिनर कपिल देव ने दक्षिण अफ्रीका के पीटर कर्स्टन को 1992-93 की सीरीज के दौरान मांकड़िंग से आउट किया था।
  • घरेलू क्रिकेट में मुरली कार्तिक ने बंगाल के संदीपन दास को रणजी ट्रॉफी मैच में मांकड़िंग से आउट किया था।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick