Cricket
WTC Final से पहले आईसीसी ने नियमों में किए बदलाव, भारत और ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में नहीं होगा सॉफ्ट सिग्नल नियम

WTC Final से पहले आईसीसी ने नियमों में किए बदलाव, भारत और ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में नहीं होगा सॉफ्ट सिग्नल नियम

WTC Final से पहले आईसीसी ने नियमों में किए बदलाव, भारत और ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में नहीं होगा सॉफ्ट सिग्नल नियम
वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबला अगले महीने जून में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले आईसीसी ने अपने नियमों (ICC New Rules) में बदलाव किया है। दरअसल, आईसीसी ने सॉफ्ट सिग्नल (Soft Signal Rule) के नियम को खत्म कर दिया है। बता दें कि, […]

वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबला अगले महीने जून में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले आईसीसी ने अपने नियमों (ICC New Rules) में बदलाव किया है। दरअसल, आईसीसी ने सॉफ्ट सिग्नल (Soft Signal Rule) के नियम को खत्म कर दिया है।

बता दें कि, आईसीसी के सॉफ्ट सिग्नल के नियम को लेकर बीते सालों में कई बार विवाद खड़ा हुआ था। अब अंपायर टीवी अंपायर से मदद मांगते हुए इस नियम की बात नहीं कहेंगे। बल्किन इस संबंध में अब मैदानी अंपायर किसी भी तरह का फैसला लेने से पहले तीसरे अंपायर से बात करेंगे।

दरअसल, सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली समिति ने इस बात की सिफारिश की थी जिसे आईसीसी ने मान लिया है। अब ये नियम 1 जून से लागू होगा। जबकि सात जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं ये मुकाबला नए नियम के साथ खेला जाएगा।

सॉफ्ट सिग्नल नियम क्या था?

अब ये भी समझ लीजिएगा कि आखिर ये सॉफ्ट सिग्नल नियम क्या था? तो जब भी किसी फैसले को लेकर मैदानी अंपायर को कोई कशमकश होती थी तो वो उस फैसले को तीसरे अंपायर की तरफ भेज देते थे। लेकिन तीसरे अंपायर के पास अपना फैसला भेजने से पहले उन्हें एक फैसला लेना होता था और थर्ड अंपायर को बताना होता था। इसे ही सॉफ्ट सिग्नल नियम कहा जाता था।

हेलमेट अनिवार्य

इस नियम के अलावा अब आईसीसीई ने एक और बदलाव किया है। आईसीसी ने तीन स्थितियों में खिलाड़ी को चोट से बचाने के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया है। पहला अगर बल्लेबाज तेज गेंदबाज का सामना करता है, विकेटकीपर अगर स्टंप के पास खड़े होकर कीपिंग कर रहा है और फील्डर अगर विकेट के सामने बल्लेबाज के पास खड़ा है। तो इन तीनों स्थितियों में हेलमेट पहनना जरूरी है।

फ्री हिट पर रन

वहीं तीसरा नियम ये कि अगर गेंद फ्री हिट पर स्टंप में लगती है और बल्लेबाज रन ले लेता है तो उसका रन माना जाएगा। गौरतलब है कि, पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में इमाद वसीम ने विराट कोहली को फ्री हिट पर बोल्ड कर दिया था। और रन भाग गए थे। इसे लेकर काफी विवाद हुआ था कि ये रन काउंट नहीं होगा। लेकिन अब आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसी स्थिति में रन माना जाएगा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick