ICC Annual ODI Rankings: वनडे रैंकिंग (ODI Rankings) में न्यूजीलैंड (NZ are NO.1 ranked Team) शीर्ष पर काबिज है लेकिन उसकी दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड पर बढ़त तीन के बजाय एक अंक की रह गयी है। इंग्लैंड और तीसरे नंबर के आस्ट्रेलिया के बीच अंकों का अंतर सात से बढ़कर 17 हो गया है। भारत (Team India) (105 अंक) वनडे रैंकिंग में आस्ट्रेलिया (107) से दो अंक पीछे चौथे स्थान पर है ICC ODI Rankings…खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in
न्यूज़ीलैंड भले ही एकदिवसीय में पहले पायदान पर है लेकिन इंग्लैंड से वह मात्र 1 रेटिंग अंक ही दूर है। वहीं इंग्लैंड की टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच का अंतर सात से बढ़कर 17 अंक हो गया है, आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 5 अंक गंवाए हैं। एरोन फिंच की टीम ने बारबाडोस में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों में दो जीत दर्ज़ की थी, हालांकि पाकिस्तान के अपने दौरे में दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
उन परिणामों ने दक्षिण अफ्रीका को पछाड़कर पाकिस्तान को एक पायदान ऊपर आकर पांचवें स्थान पर पहुंचाने में मदद की और प्रभावी रूप से दस रेटिंग पॉइंट के साथ भारत के करीब जाने में मदद की।
बांग्लादेश, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान क्रमशः सातवें से 10वें स्थान पर हैं, जबकि आयरलैंड स्कॉटलैंड के ऊपर 11वें स्थान पर पहुंच गया है।