Cricket
Highest Score Ranji Trophy: पृथ्वी शॉ ने रच दिया इतिहास, रणजी ट्रॉफी में बनाया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, तोड़े ये खास रिकॉर्ड-Check OUT

Highest Score Ranji Trophy: पृथ्वी शॉ ने रच दिया इतिहास, रणजी ट्रॉफी में बनाया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, तोड़े ये खास रिकॉर्ड-Check OUT

Highest Score Ranji Trophy: पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपनी रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में शानदार पारी खेली है। शॉ ने एलीट बी ग्रुप के एक मुकाबले में असम के खिलाफ 379 रनों की लाजवाब पारी (Prithvi Shaw Triple Hundred) खेली। रणजी टॉफी के इतिहास में यह सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (Prithvi Shaw Highest Score) […]

Highest Score Ranji Trophy: पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपनी रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में शानदार पारी खेली है। शॉ ने एलीट बी ग्रुप के एक मुकाबले में असम के खिलाफ 379 रनों की लाजवाब पारी (Prithvi Shaw Triple Hundred) खेली। रणजी टॉफी के इतिहास में यह सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (Prithvi Shaw Highest Score) बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए है। अपनी इस पारी में पृथ्वी शॉ ने 382 गेंदों का सामना किया, जिसमे 49 चौके और 4 छक्के लगाए। शॉ ने इसके साथ ही संजय मांजरेकर के 1991 में बनाए 377 रन के व्यक्तिगत स्कोर को भी पार कर लिया। क्रिकेट की खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In को फॉलो करें।

पृथ्वी शॉ के पास इस मैच में रणजी ट्रॉफी का सबस बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का मौका था, लेकिन वह ऐसा करने से चूक गए। रणजी ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 443 है, जो निंबालकर ने 1948-49 में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए काठीवाड़ के खिलाफ बनाया था।

पृथ्वी शॉ ने अपने इस रिकॉर्ड के चलते कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा है, शॉ ने विजय मर्चेंट (359), वीवीएस लक्ष्मण (353), चेतेश्वर पुजारा (352) और सुनील गावस्कर (340) जैसे दिग्गजों को पछाड़ा।

पृथ्वी शॉ ने अपनी इस शानदार पारी की बदौलत घरेलू क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया है। अब वह पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक, विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक और रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़ने का कारनामा किया है। हालांकि पिछले एक साल से पृथ्वी शॉ घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पा रही है।

शॉ ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2021 में खेला था, उसके बाद से उन्हें टीम में मौका नहीं दिया गया है। शॉ के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने पांच टेस्ट मैंचों में 42। 38 की औसत से 339 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। वहीं 6 वनडे में शॉ ने 31। 5 के औसत से 189 रन बनाए हैं। असम के खिलाफ मुशीर खान के साथ मिलकर शॉ ने पहले विकेट के लिए 123 रन जोड़े।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick