Cricket
Hashim Amla, County cricket: हाशिम अमला ने छुड़ाए गेंदबाजों के पसीने, 278 गेंद पर बनाए 37 रन; तोड़ा 68 साल पुराना रिकॉर्ड

Hashim Amla, County cricket: हाशिम अमला ने छुड़ाए गेंदबाजों के पसीने, 278 गेंद पर बनाए 37 रन; तोड़ा 68 साल पुराना रिकॉर्ड

Hashim Amla, County cricket: हाशिम अमला ने छुड़ाए गेंदबाजों के पसीने, 278 गेंद पर बनाए 37 रन; तोड़ा 68 साल पुराना रिकॉर्ड
Hashim Amla, County cricket: हाशिम अमला ने छुड़ाए गेंदबाजों के पसीने, 278 गेंद पर बनाए 37 रन; तोड़ा 68 साल पुराना रिकॉर्ड: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) के बल्ले ने एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने काउंटी क्रिकेट (County cricket) में सरे और हैंपशायर (Hampshire vs Surrey) के […]

Hashim Amla, County cricket: हाशिम अमला ने छुड़ाए गेंदबाजों के पसीने, 278 गेंद पर बनाए 37 रन; तोड़ा 68 साल पुराना रिकॉर्ड: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) के बल्ले ने एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने काउंटी क्रिकेट (County cricket) में सरे और हैंपशायर (Hampshire vs Surrey) के बीच हुए मैच में गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए और रिकॉर्ड (cricket record) बनाया। अमला ने सरे (Surrey) की ओर से खेलते हुए हैंपशायर के खिलाफ 278 गेंद पर नाबाद 37 रनों की मैराथन पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत सरे ने तो मैच ड्रॉ करा लिया, लेकिन उसका डिवीजन वन से बाहर होना लगभग तय हो गया है।

Cricket Record: ग्रुप-2 में सरे की टीम के खिलाफ हैंपशायर (Hampshire) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 488 रन बनाए। उसके लिए न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 213 गेंद पर 174 रनों की पारी खेली। इस दौरान 17 चौके और तीन छक्के लगाए। ग्रैंडहोम का स्ट्राइक रेट 81.69 का रहा। जवाब में सरे (Surrey) की टीम पहली पारी में 72 रनों पर सिमट गई। अमला ने 65 गेंदों पर सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। हैंपशायर को पहली पारी में 416 रनों की बढ़त मिल गई। उसने सरे को फॉलोऑन खेलने के लिए बुलाया। सरे की हार लगभग तय थी, लेकिन अमला (Hashim Amla) दीवार बन गए।

ये भी पढ़ें: 49 साल के हुए सौरव गांगुली, ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ के नाम से मशहूर गांगुली के बारे में जानिए 10 दिलचस्प बातें

Hampshire vs Surrey: क्रिकेट इतिहास में 40 से कम रन बनाने के लिए सबसे ज्यादा गेंद खेलने के मामले में अमला नंबर-1 बन गए हैं। उन्होंने 68 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अमला (Hashim Amla) से पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के बल्लेबाज ट्रेवर बेली के नाम दर्ज था। उन्होंने 1953 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीड्स में 277 गेंद पर 38 रन बनाए थे।

County cricket: हैंपशायर के गेंदबाजों ने मैच में 64 मेडन ओवर फेंकी। इस दौरान 500 गेंद डॉट रहे। उस पर कोई रन नहीं बना। हैंपशायर (Hampshire) की टीम को तीन कैच टपकाना भारी पड़ गया। हालांकि, इस मैच के बाद सरे (Surrey) की टीम मुश्किल में है। सीजन में बाद में डिवीजन वन में खेलने के लिए उसे टॉप छह टीमों में होना चाहिए, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाएगा। इस कारण उसके लिए खिताब जीतने का अवसर समाप्त हो गया है।

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics: आजादी से पहले भारत को मिले थे तीन गोल्ड, पिछले 74 सालों में जीत सके सिर्फ 5 ओलंपिक स्वर्ण

County cricket: अमला ने अपनी पारी में 5 चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 13.30 का रहा। उन्होंने 6 साल में दूसरी बार 200 से ज्यादा गेंद खेलकर मैच को बचाया है। इससे पहले भारत के खिलाफ 2015 में दिल्ली के कोटला ग्राउंड पर उन्होंने 244 गेंद पर 25 रन बनाए थे। तब उनका स्ट्राइक रेट 10.24 था। 2008 के बाद से कम से कम 200 गेंद खेलने वाले बल्लेबाज की सबसे स्ट्राइक रेट के मामले में अमला टॉप-2 में हैं।

Cricket Record: उनके बाद उनके हमवतन एबी डिविलियर्स हैं। डिविलियर्स ने दिल्ली के उसी मैच में भारत के खिलाफ 14.47 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 297 गेंद पर 43 रन बनाए थे। उन्होंने 2012 में एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 220 गेंद पर 33 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 15 का था।

Editors pick