Cricket
Pakistan Tour of England: हसन अली का बड़ा ऐलान, वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को पाकिस्तान देगा शानदार टक्कर

Pakistan Tour of England: हसन अली का बड़ा ऐलान, वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को पाकिस्तान देगा शानदार टक्कर

हसन अली का बड़ा ऐलान, वर्ल्ड चैंपियन टीम इंग्लैंड को पाकिस्तान शानदार टक्कर देगा
Pakistan Tour of England – PAK vs ENG LIVE: पीठ की चोट के कारण दो साल के स्ट्रगल के बाद से हसन अली (Hassan Ali) ने राष्ट्रीय टीम में जोरदार कमबैक किया है. अली फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के साथ लंदन में हैं. पाकिस्तान को वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ 3 […]

Pakistan Tour of England – PAK vs ENG LIVE: पीठ की चोट के कारण दो साल के स्ट्रगल के बाद से हसन अली (Hassan Ali) ने राष्ट्रीय टीम में जोरदार कमबैक किया है. अली फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के साथ लंदन में हैं. पाकिस्तान को वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.

Pakistan Tour of England – PAK vs ENG LIVE: हसन ने जनवरी-फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कराची और रावलपिंडी में खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज से राष्ट्रीय टीम में वापसी की. पाकिस्तान ने सीरीज 2-0 से जीती और इसने उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया. हसन ने सीरीज में 12 विकेट लिए, जिसमें रावलपिंडी टेस्ट में 10 विकेट शामिल थे, जहां उन्होंने प्रत्येक पारी में एक पांच विकेट लिए. हसन ने इस साल 11 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जहां उन्होंने एक पारी में चार पांच विकेट और एक मैच में एक दस विकेट लेकर 40 विकेट लिए हैं. वह इस साल भारत के रविचंद्रन अश्विन के साथ 38 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर टॉप विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. हसन के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी 15 मैचों में 30 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर हैं.

पीसीबी (PCB) की आधिकारिक वेबसाइट ने अली के हवाले से कहा, “एक तेज गेंदबाज के लिए पीठ की चोट के बाद वापस आना कभी आसान नहीं रहा लेकिन मैं अपनी पत्नी, परिवार, शोएब मलिक और शाहिद अफरीदी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे प्रेरित किया और मेरा ध्यान क्रिकेट पर केंद्रित किया. जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है, अगर हम खुद पर विश्वास करते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं, तो हम मनचाहे नतीजे प्राप्त कर सकते हैं और मैं इसका एक उदाहरण हूं.”

उन्होंने कहा, “घरेलू सीजन में प्रदर्शन ने मुझे आत्मविश्वास हासिल करने में मदद की जिससे मुझे बाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से प्रदर्शन करने में मदद मिली. मैं हमेशा निडर क्रिकेट खेलना पसंद करता हूं लेकिन फस्ट क्लास क्रिकेट में खेलने से मुझे बहुत मदद मिली. कायद-ए-आज़म ट्रॉफी 2020-21 के उन नौ मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने से मुझे एक सफल अंतरराष्ट्रीय वापसी के लिए तैयार होने का विश्वास मिला हैं.”

Pakistan Tour of England – PAK vs ENG LIVE: इंग्लैंड के दौरे पर पाकिस्तान 8 जुलाई से शुरू होने वाले तीन वनडे मैचों खेलेगा जो आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा हैं. वो टॉप टीम के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज में भी खेलेंगे.

उन्होंने कहा, “इंग्लैंड के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इंग्लैंड वनडे मैचों में विश्व चैंपियन है और टी20ई में भी टॉप क्रम की टीम है. इंग्लैंड हमेशा मेरे लिए भाग्यशाली रहा है, क्योंकि अतीत में इंग्लैंड दौरे से मेरी बहुत अच्छी यादें हैं, 2017 में इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतना इनमें सबसे ऊपर है.”

Pakistan Tour of England – PAK vs ENG LIVE: हसन ने चोट से उबरने के बाद अपनी बल्लेबाजी में भी कुछ प्रगति की है. हसन ने इस साल 11 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 23.16 की औसत से 139 रन बनाए हैं, जहां वह पांच मौकों पर नाबाद रहे हैं और नौ चौके और दस छक्के भी लगा चुके हैं. T20I सीरीज के निर्णायक मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात गेंदों (एक चौका, दो छक्कों) में उनके नाबाद 20 रन ने पाकिस्तान को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हराने में मदद की.

उन्होंने आखिरी में कहा, “मैं हमेशा एक ऑलराउंडर बनना चाहता था, और मैं अपनी गेंदबाजी के अलावा खुश हूं, मैं अपनी बल्लेबाजी के साथ एक टीम में भी योगदान दे रहा हूं. जब मैं चोट के कारण दो साल के लिए क्रिकेट से दूर था, NHPC में मैंने अपनी बल्लेबाजी पर खास तौर पर कड़ी मेहनत करने की और अपनी क्षमता पर काम किया.”

ये भी पढ़ें – पाकिस्तान के Younis Khan का सनसनीखेज आरोप, कहा- अफरीदी जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने कप्तानी की लालसा में मेरे खिलाफ बगावत की थी

Editors pick