Cricket
Harmanpreet Kaur Birthday: हरमनप्रीत के इस रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर सके हैं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, जानें क्या

Harmanpreet Kaur Birthday: हरमनप्रीत के इस रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर सके हैं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, जानें क्या

Harmanpreet Kaur Birthday: हरमनप्रीत के इस रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर सके हैं Virat Kohli, Harmanpreet Kaur record harmanpreet kaur age
Harmanpreet Kaur Birthday, harmanpreet kaur age: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप 2022 (ICC Women’s World Cup) का इन दिनों न्यूजीलैंड में खेला जा रहा है। यहां भारत ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को शिकस्त दी। रविवार, 6 मार्च को न्यूजीलैंड के Bay Oval, Mount Maunganui मैदान पर खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान […]

Harmanpreet Kaur Birthday, harmanpreet kaur age: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप 2022 (ICC Women’s World Cup) का इन दिनों न्यूजीलैंड में खेला जा रहा है। यहां भारत ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को शिकस्त दी। रविवार, 6 मार्च को न्यूजीलैंड के Bay Oval, Mount Maunganui मैदान पर खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 107 रन से हराया था। भारतीय प्लेयर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) इस मुकाबले में हालांकि खास प्रदर्शन नहीं कर सकीं थी। 8 मार्च यानी कि आज उनका (Harmanpreet Kaur record) बर्थडे है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

पंजाब के मोगा में हुआ था जन्म
Harmanpreet Kaur Birthday, harmanpreet kaur age: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन (8 मार्च साल 1989 ) पंजाब के मोगा में जन्मीं हरमनप्रीत कौर अपना 33वां बर्थडे मना रही हैं। 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने वाली हरमनप्रीत अब तक 112 वनडे और 121 टी20 मैच खेल चुकी हैं। उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं, उनसे जुड़ी कुछ खास बातें और उस खास रिकॉर्ड के बारे में, जिसमें उन्होंने विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है।

हरमनप्रीत का क्रिकेट करियर

  • हरमनप्रीत ने अपने करियर में 3 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 9 विकेट अपने नाम किए हैं, साथ ही 38 रन भी बनाए हैं।
  • उन्होंने अपने करियर में 112 वनडे मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 19 विकेट अपने नाम किए हैं, साथ ही 2669 रन भी बनाए हैं।
  • उन्होंने वनडे में तीन शतक और 13 अर्धशतक जड़ें हैं। वह लोअर ऑर्डर में भारतीय टीम को मजबूती प्रदान करती हैं।
  • हरमनप्रीत ने अपने करियर में 121 टी20 मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 30 विकेट अपने नाम किए हैं, साथ ही 2319 रन भी बनाए हैं।
  • उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने 47 कैच भी लपके हैं।
  • हरमनप्रीत कौर टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।
  • इस मामले वह पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से भी आगे निकल गई हैं।
  • कोहली के बल्ले से अभी तक टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक नहीं बना है। टी20 में उनका सर्वाधिक स्कोर 94 रन नाबाद है।
  • विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 30 अर्धशतक जड़े हैं, पर वह शतक लगाने में नाकाम रहे हैं।

कप्तान ने कही थी यह बात
Harmanpreet Kaur, Harmanpreet Kaur record: टी20 विश्वकप से पहले कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा था कि स्टार ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर का अनुभव मध्यक्रम के लिये काफी अहम है और विश्व कप से पहले उन्हें रन जुटाते हुए देखना अच्छा है। पिछले कुछ समय से हरमनप्रीत ज्यादा रन नहीं बना पा रही थीं, लेकिन उन्होंने पांचवें वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 63 रन की पारी खेली और फिर इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में से एक में 104 रन की पारी खेलकर विश्व कप से पहले फॉर्म में वापसी की है। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 14 गेंदों पर 5 रन बनाए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harmanpreet Kaur (@imharmanpreet_kaur)

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick