दादी के साथ पांड्या ब्रदर्स ने शेयर की CUTE फोटो, लिखा खूबसूरत कैप्शन

दादी के साथ पांड्या ब्रदर्स ने शेयर की CUTE फोटो, लिखा खूबसूरत कैप्शन : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले भारतीय क्रिकेटर्स…

दादी के साथ पांड्या ब्रदर्स ने शेयर की CUTE फोटो, लिखा खूबसूरत कैप्शन
दादी के साथ पांड्या ब्रदर्स ने शेयर की CUTE फोटो, लिखा खूबसूरत कैप्शन

दादी के साथ पांड्या ब्रदर्स ने शेयर की CUTE फोटो, लिखा खूबसूरत कैप्शन : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले भारतीय क्रिकेटर्स अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे थे और अब वे अपने क्वारंटाइन रूटीन के बारे में फैंस को अपडेट करते हैं. ऐसे में भारतीय बल्लेबाज हार्दिक पांड्या को इस टीम का हिस्सा नहीं बनाया है. भारतीय टीम को 2 जून को यूके जाना है और वहां डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट खेलने हैं.

इस टीम में हार्दिक भले ही न चुने गए हों लेकिन वे श्रीलंका दौरे पर जरूर जाएंगे. इन दिनों हार्दिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह रहे हैं. कपल गोल्स के अलावा वे फैमिली गोल्स भी दे रहे हैं. इस बार फिर उन्होंने एक क्यूट फोटो शेयर की है.

उन्होंने इस बार अगस्त्य या नताशा के साथ नहीं बल्कि अपनी दादी निर्मला मेहता और भाई क्रुणाल पांड्या के साथ शेयर की है.

उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, “You guys still looking out for cuteness around?”

यही तस्वीर क्रुणाल ने भी शेयर की थी, जिसपर उन्होंने लिखा था, “With our Insta-grandma”

इतना ही नहीं दादी निर्मला ने भी ये फोटो शएयर की और कैप्शन लिखा, “Getting old together.”

नताशा स्टेंकोविच और पांड्या दोनों ही बहुत लोकप्रिय हैं, उनके बहुत प्रशंसक हैं. नताशा को इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान अपने क्रिकेटर पति के लिए चीयर करते हुए भी देखा जाता है. ये जोड़ी अक्सर अपने प्रशंसकों के लिए मनोरंजक पोस्ट साझा करती रहती है.

Share This: