Cricket
Hardik Pandya Diet: क्यों नहीं खाते हार्दिक पंड्या बाहर का खाना? ये रही चौकाने वाली वजह: Check OUT

Hardik Pandya Diet: क्यों नहीं खाते हार्दिक पंड्या बाहर का खाना? ये रही चौकाने वाली वजह: Check OUT

Hardik Pandya Diet: क्यों नहीं खाते हार्दिक पंड्या बाहर का खाना? ये रही चौकाने वाली वजह: Check OUT
Hardik Pandya Diet: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही टी20 मुकाबले (IND vs AUS) में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इन दिनों बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। बता दें कि भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों अपनी सेहत का बहुत ज्यादा ख्याल रख रहे हैं। वह अब […]

Hardik Pandya Diet: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही टी20 मुकाबले (IND vs AUS) में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इन दिनों बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। बता दें कि भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों अपनी सेहत का बहुत ज्यादा ख्याल रख रहे हैं। वह अब बाहर का खाना बिल्कुल पसंद नहीं करते। बता दें कि, एशिया कप (Asia Cup 2022) के सुपर-4 के एक मैच से पहले हार्दिक पंड्या से इंटरव्यू ले रहे संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने पूछा कि क्या वह दुबई में बाहर खाने के लिए जाते हैं और अगर जाते हैं तो किन जगहों पर खाना पसंद करते हैं। तो आइए जानें इसपर हार्दिक ने क्या कहा। खेल जगत की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in 

Hardik Pandya Diet: क्यों नहीं खाते हार्दिक पंड्या बाहर का खाना? ये रही चौकाने वाली वजह: Check OUT

गौरतलब है कि इन दिनों हार्दिक कही भी भर जाने हैं तो अपने शेफ को साथ ले जाते हैं। जब इंटरव्यू के दौरान संजय मांजरेकर ने पंड्या से सवाल किया तो खिलाड़ी ने कहा, ‘मेरा शेफ ही मेरी कैलोरीज का हिसाब रखता है और वही तय करता है कि मेरे लिए क्या खाना ठीक रहेगा’। एकबारगी यह बात शान-ओ-शौकत से जुड़ी लग सकती है। कोई इस पर मज़ाक भी कर सकता है। जैसा कि उस इंटरव्यू के तुरंत बाद मैच में कॉमेंट्री कर रहे वसीम अकरम की प्रतिक्रिया थी कि हार्दिक आपसे विनती है कि उस शेफ को मेरे होटेल में भी भेज दीजिए। मैं खराब खाना खा-खाकर पक चुका हूं।

Hardik Pandya Diet: क्यों नहीं खाते हार्दिक पंड्या बाहर का खाना? ये रही चौकाने वाली वजह: Check OUT

Hardik Pandya Diet: बता दें कि, हार्दिक अपना निजी शेफ लेकर चलते हैं, जो उनकी एक-एक कैलोरी का ध्यान रखता है, तो इसमें कोई बुराई नहीं। वह खर्च वहन कर सकते हैं तो उन्होंने यह सुविधा ले रखी है। ऐसा नहीं है कि टीम के बाकी खिलाड़ियों को पौष्टिक आहार नहीं मिलता। हर टीम अपनी जरूरतों और आदतों के हिसाब से विशेषज्ञों की सलाह से तैयार किया हुआ अपना मेन्यू, एडवांस में मेजबानों को भेज देती है। टीम फिर जहां ठहरती है उस होटेल में उस तरह की व्यवस्था होती है। हो सकता है कि हार्दिक की जरूरतें टीम से बिल्कुल अलग हों।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick