WATCH: पापा सुरेश रैना ने प्यारा सा वीडियो पोस्ट कर मनाया अपनी बेटी ग्रासीया का जन्मदिन
WATCH: पापा सुरेश रैना ने प्यारा सा वीडियो पोस्ट कर मनाया अपनी बेटी ग्रासीया का जन्मदिन- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार…

WATCH: पापा सुरेश रैना ने प्यारा सा वीडियो पोस्ट कर मनाया अपनी बेटी ग्रासीया का जन्मदिन- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना को एक फैमिली पर्सन माना जाता है. वो अकसर अपने परिवार के साथ समय बिताते नजर आते हैं. खाने के शौकीन रैना को कई बार किचन में अपने घरवालों के लिए रसोई बनाते देखा गया है. वो इसके वीडियोज भी सोशल मीडिया हैंडल्स पर डालते आए है. एक अच्छे खिलाड़ी होने के साथ-साथ वो एक अच्छे पिता भी हैं और अपने बच्चों (रियो और ग्रासीया) को पूरा समय देते हैं.
आज उनकी बेटी ग्रासीया का पांचवा जन्मदिन है और इस मौके पर पिता सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो उनकी बेटी ग्रासीया की तस्वीरों और मिनी क्लिप्स का एक कलेक्शन है. इसमें अपने पिता और परिवार के साथ ग्रासीया के पांच सालों के खास पलों का एक खुबसूरत कोलाज बनाया गया है.
इस वीडियो के साथ कैप्शन में सुरेश रैना ने लिखा है, “My little pumpkin has turned five years old today. Wishing you a very happy birthday Gracia @graciaraina15. You have brighten up our world with so much joy, hopes & happiness. We wish you a life full possibilities, happiness & peace. #HappyBirthdayGracia.”
My little pumpkin has turned five years old today. Wishing you a very happy birthday Gracia @graciaraina15. You have brighten up our world with so much joy, hopes & happiness. We wish you a life full possibilities, happiness & peace. #HappyBirthdayGracia pic.twitter.com/PHrIXd9xzH
— Suresh Raina?? (@ImRaina) May 15, 2021
“मेरी छोटी सी ग्रसीया आज पांच साल की हो गई है. ग्रासीया आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं. आपने हमारी जिंदगी को खुशियों से रौशन कर दिया है. हम आपके जीवन में पूर्ण संभावनाओं, सुख और शांति की कामना करते हैं. #HappyBirthdayGracia.”
कोविड-19 की वजह से आईपीएल 2021 के स्थगित होने के कारण सभी खिलाड़ी घर पर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.
ये भी पढ़ें – International Family Day: KKR ने शेयर की प्लेयर्स के परिवारों की खूबसूरत फोटो, साथ में दिया ये मैसेज