Cricket
Happy Father’s Day: युजवेंद्र चहल ने पिता के साथ शेयर की बचपन की क्यूट तस्वीर, कही ये बात

Happy Father’s Day: युजवेंद्र चहल ने पिता के साथ शेयर की बचपन की क्यूट तस्वीर, कही ये बात

Happy Father’s Day: युजवेंद्र चहल ने पिता के साथ शेयर की बचपन की क्यूट तस्वीर, कही ये बात
Happy Father’s Day: युजवेंद्र चहल ने पिता के साथ शेयर की बचपन की क्यूट तस्वीर, कही ये बात- आज पूरे विश्व में फादर्स डे मनाया जा रहा है। ऐसे में भारतीय क्रिकेटर अपने पिता के साथ तस्वीरें शेयर कर अपने पिता के नाम संदेश लिख रहे हैं। इस बीच भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल […]

Happy Father’s Day: युजवेंद्र चहल ने पिता के साथ शेयर की बचपन की क्यूट तस्वीर, कही ये बात- आज पूरे विश्व में फादर्स डे मनाया जा रहा है। ऐसे में भारतीय क्रिकेटर अपने पिता के साथ तस्वीरें शेयर कर अपने पिता के नाम संदेश लिख रहे हैं। इस बीच भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने पिता के साथ दो फोटो साझा की है। एक फोटो में वो काफी छोटे हैं और दोनों हाथ उठाकर पोज दे रहे हैं। फोटो में वह काफी क्यूट नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर इन दिनों की लग रही है। इस फोटों में भी उन्होंने पहले फोटो की तरह ही पोज दिया है।

ये भी पढ़ें- ICC WTC Final Day 2: कोहली और रहाणे के बीच हुई साझेदारी ने मैच में कराई वापसी, जानिए दूसरे दिन की पूरी डिटेल्स; देखिए Highlights

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)

Happy Father’s Day- उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है- हैप्पी फादर्स डे। #loveyoudad बता दें, चहल के माता पिता कुछ दिन पहले कोरोना से संक्रमित हो गए थे। इसके बाद चहल की पत्नी धनश्री ने एक फोटो शेयर कर बताया था कि वो अब ठीक हैं।

Yuzvendra Chahal- बता दें, सबसे पहले फादर्स डे 19 जून, 1910 को मनाया गया था। जिसकी शुरुआत वाशिंगटन के स्पोकेन शहर की सोनोरा डॉड ने की। सोनोरा की मां की मृत्यु के बाद उनके पिता ने ही अकेले उनकी परवरिश की। एक दिन सोनोरा ने सोचा कि क्यों ना मदर्स डे की तरह पिता को सम्मान देने के लिए भी फादर्स डे मनाया जाए। इसके कुछ दिन बात पूरे विश्व में इसे मनाया जाने लगा।

Yuzvendra Chahal- चहल इस समय श्रीलंका दौरे पर जाने के लिए मुंबई में क्वारंटाइन है। भारत को इस दौरे पर 3 टी-20 और 3 वनडे मैच खेलना है। इसके बाद सितम्बर में आईपीएल का आयोजन होना है। दुबई में आईपीएल फेज-2 का आयोजन होगा। पहले फेज में चहल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, चहल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में वो चाहेंगे कि दूसरे फेज में उनका प्रदर्शन बेहतर हो।

Editors pick