Cricket
GT vs RCB: आकाश चोपड़ा की विराट कोहली को सलाह; कहा- किसी ब्रेक की जरूरत नहीं, खेलते रहें और रन बनाते रहें

GT vs RCB: आकाश चोपड़ा की विराट कोहली को सलाह; कहा- किसी ब्रेक की जरूरत नहीं, खेलते रहें और रन बनाते रहें

IPL 2023: इस पूर्व क्रिकेटर ने RCB को लेकर की भविष्यवाणी, कहा- ‘टॉप 3 में शायद ही पहुंचेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर’- Check Out
GT vs RCB: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के मैच से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म को लेकर एक बार फिर से बहस शुरू हो गई है। इस बार आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने रवि शास्त्री की सलाह को नकारते हुए विराट कोहली को सलाह […]

GT vs RCB: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के मैच से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म को लेकर एक बार फिर से बहस शुरू हो गई है। इस बार आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने रवि शास्त्री की सलाह को नकारते हुए विराट कोहली को सलाह दी कि उन्हें किसी ब्रेक की जरूरत नहीं है। आकाश चोरड़ा ने कहा विराट को किसी ब्रेक की जरूरत नहीं वह खेल खेलते रहें और रन बनाते रहें। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

GT vs RCB: विराट कोहली (Virat Kohli) के आराम की बात को लेकर उन्होंने (Aakash Chopra) कहा कि ये एक कठिन सवाल है। सभी लोगों की अपनी-अपनी राय है। मुझे नही लगता है कि विराट कोहली को आराम करना चाहिये। मुझे नहीं लगता है कि वो गेम से तीन से चार महीने क्रिकेट से दूर रख सकते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि वो आने वाले समय में अलग-अलग फ़ॉर्मेट के मैच मिस कर सकते हैं।

उन्होने आगे कहा कि अगर वो खेलना छोड़ देंगे तो वो रन कैसे बनाएंगे। अगर आप को कोई लड़ाई जीतनी है, तो आप को फाइट के बीच में होती है। आप गिरते हैं, उठते हैं और फिर आगे बढ़ते हैं। कोरोना की वजह से 6 महीने का गैप था। क्या कोई बदलाव हुआ? मुझे लगता है कि उन्हें (Virat Kohli) लगातार खेलते रहना चाहिए।

IPL 2022 में विराट का प्रदर्शन

मौजूदा सीजन में विराट का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। नौ मैचों में कोहली ने 16 की औसत से 128 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 48 रन है। विराट का स्ट्राइक रेट भी 120 से नीचे का है। उन्होंने 119.62 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। आरसीबी को अभी पांच मैच खेलने हैं। टीम को बाकी बचे मैचों में विराट से बड़ी पारी की उम्मीद है। खुद कोहली भी इस खराब दौर को समाप्त करना चाहेंगे।

  • 41* बनाम पीबीकेएस
  • 12 बनाम केकेआर
  • 5 बनाम आरआर
  • 48 बनाम एमआई
  • 1 बनाम सीएसके
  • 12 बनाम डीसी
  • 0 बनाम एलएसजी
  • 0 बनाम एसआरएच
  • 9 बनाम आरआर

विराट के बल्ले से पेशेवर क्रिकेट में पिछला शतक 23 नवंबर 2019 को निकला था। तब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाया था। उसके बाद 100 से ज्यादा मैच हो चुके हैं, लेकिन विराट को बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करने का मौका नहीं मिला है। विराट ने आईपीएल 2016 में 973 रन बनाए थे। उसके बाद से आईपीएल के किसी एक सीजन में सिर्फ एक बार ही 500 से ज्यादा रन बना सके हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick