Cricket
GT vs PBKS: देखें अभी तक कैसा रहा है गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स का आईपीएल सफर, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11- Gujarat Titans vs Punjab Kings

GT vs PBKS: देखें अभी तक कैसा रहा है गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स का आईपीएल सफर, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11- Gujarat Titans vs Punjab Kings

GT vs PBKS Playing 11: Gujarat Titans vs Punjab Kings प्लेइंग 11, IPL 2022
GT vs PBKS Playing 11, IPL 2022- गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मंगलवार को आईपीएल 2022 का 48वां मैच खेला जा रहा है। बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल आमने सामने हैं। चलिए जानते हैं इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या है। और इस मुकाबले […]

GT vs PBKS Playing 11, IPL 2022- गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मंगलवार को आईपीएल 2022 का 48वां मैच खेला जा रहा है। बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल आमने सामने हैं। चलिए जानते हैं इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या है। और इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों का आईपीएल सफर कैसा रहा है।

GT vs PBKS Playing 11 : गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस प्लेइंग 11 – रिधिमान साहा, शुबमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अलजारी जोसफ, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी

पंजाब किंग्स प्लेइंग 11 – मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा

गुजरात टाइटंस का सफर (9 मैचों तक)

गुजरात टाइटंस का ये पहला सीजन है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने पहला मैच लखनऊ के विरुद्ध जीता। गुजरात टाइटंस ने जीत की हैट्रिक लगाई, लेकिन चौथे मैच में टीम को सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया। इस हार के बाद मिली जीत के बाद गुजरात टाइटंस ने वापस पीछे मुड़कर नहीं देखा। अभी तक खेले 9 मैचों में गुजरात टाइटंस ने 8 मैच जीते हैं, जबकि एक ही मैच टीम ने हारा है। कई मैच तो टीम ने ऐसे जीते हैं, जो बिलकुल हारे हुए थे। बैटिंग में टीम का निचला क्रम काफी मजबूत नजर आया है।

पंजाब किंग्स का सफर (9 मैचों तक)

मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने अभी 9 मैचों में 4 बार जीत दर्ज की है और 5 बार हार का सामना किया है। पिछले मैच में पंजाब किंग्स लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 20 रनों से हारी थी। टीम की बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी वो धार देखने को नहीं मिली है। पंजाब के लिए यहां से हर एक मुकाबला महत्वपूर्ण है। टीम के 8 अंक है।

Gujarat Titans vs Punjab Kings : मैच शेड्यूल

  • मैच नंबर- 48
  • तारीख- 3 मई
  • समय- 7:30 बजे से
  • स्थान- डीवाई पाटिल स्टेडियम

IPL 2022, GT vs PBKS Live Streaming Details: लाइव मैच किन चैनल पर प्रसारित होगा

  • Star Sports 1
  • Star Sports 1HD
  • Star Sports 2
  • Star Sports 2HD
  • Star Sports Hindi
  • Star Sports Hindi 1HD
  • Star Sports Select 1
  • Star Sports Select 1HD
  • Star Sports Star Gold
  • Star Sports Gold HD

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick