GT vs PBKS Live, IPL 2022- आज गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मुकाबला है। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 143 रन बनाए। पंजाब किंग्स ने लक्ष्य को 16 ओवर में पूरा किया और 8 विकेट से जीत हासिल की।
- नतीजा – पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से मैच जीत लिया।
- प्लेयर ऑफ़ द मैच – कागिसो रबाडा ने 33 रन देकर 4 विकेट लिए।
PBKS – 145/2 (16 Over) – पंजाब किंग्स पारी की हाईलाइट
मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी में पारी की शुरुआत की, और सधी हुई गेंदबाज की। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के रूप में महत्वपूर्ण विकेट लिया। यही कारण रहा कि हार्दिक पांड्या ने पॉवरप्ले में 3 ओवर शमी से करवाए। शमी ने शुरूआती 3 ओवरों में 15 रन देकर 1 विकेट लिया।
लेकिन इसके बाद शिखर धवन और भानुका राजपक्षे ने ताबड़तोड़ अंदाज में पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े। भानुका राजपक्षे ने 28 गेंदों में 40 रन बनाए।
शिखर धवन ने अपने आईपीएल करियर का 47वां अर्धशतक लगाया। इसके बाद आए लियाम लिविंगस्टोन ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की, और मोहम्मद शमी के ओवर में तीन लगातार छक्के मारे। लियाम लिविंगस्टोन ने 117 मीटर का लंबा छक्का लगाया, जो इस सीजन का सबसे लम्बा छक्का है।
शिखर धवन ने 53 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 1 छक्का और 8 चौके लगाए। लियाम लिविंगस्टोन ने 10 गेंदों में 30 रन बनाए, उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके जड़े।
That’s that from Match 48.@PunjabKingsIPL win by 8 wickets with four overs to spare.
Scorecard – https://t.co/LcfJL3mlUQ #GTvPBKS #TATAIPL pic.twitter.com/qIgMxRhh0B
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2022
GT Score – 143/8 (20 Over) – गुजरात टाइटंस पारी हाईलाइट
रिधिमान साहा और शुबमन गिल ने गुजरात टाइटंस की पारी की शुरुआत की। दोनों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन सिंगल रन लेते हुए शुबमन गिल डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हो गए। इसके बाद रिधिमान साहा (21) ने अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन एक हवाई शॉट लगाते हुए वह कागिसो रबाडा की गेंद पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट हुए। संदीप शर्मा ने पावर प्ले में 3 ओवरों में सिर्फ 13 रन दिए। रबाडा ने 2 ओवर में 21 रन दिए और 1 विकेट चटकाया।
शुरूआती 10 ओवरों का खेल पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के नाम रहा है। गुजरात टीम ने अपनी आधी पारी समाप्त होने के बाद 62 रन बनाए हैं, जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या समेत 3 विकेट गवा दिए हैं।
10 ओवरों तक पंजाब का स्कोर 62 था, अगले पांच ओवरों में टीम ने सिर्फ 36 रन बनाए। आखिरी पांच ओवरों में टीम ने 45 रन बनाए। साईं सुदर्शन ने गुजरात के लिए सर्वाधिक 65* रन बनाए। 50 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 1 छक्का और 5 चौके लगाए।
कगिसो रबाडा ने 4 ओवरों में 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए। अर्शदीप सिंह, ऋषि धवन और लियाम लिविंगस्टोन को 1 – 1 विकेट मिला।
PBKS Wickets
2nd WICKET – भानुका राजपक्षे (40) – भानुका को लॉकी फर्ग्युसन ने 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर एलबीडबल्यू आउट किया.
शिखर धवन अर्धशतक – शिखर धवन ने 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. ये उनके करियर का 47वां अर्धशतक है.
1st WICKET – जॉनी बेयरस्टो (1) – बेयरस्टो का ख़राब फॉर्म जारी है, वह आज ओपनिंग पोजीशन पर आए थे और आज भी विफल रहे. मोहम्मद शमी द्वारा डाली गई तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बेयरस्टो कैच आउट हुए. उनका कैच प्रदीप सांगवान ने पकड़ा.
GT WICKETS
8th WICKET – लॉकी फर्ग्युसन (5) – कागिसो रबाडा ने आउट किया.
7th WICKET- प्रदीप सांगवान (2) – अर्शदीप सिंह ने बोल्ड किया.
6th WICKET – राशिद खान (0) – 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर रबाडा ने राशिद खान को पवेलियन भेजा. अंतिम ओवरों में इन दोनों को पवेलियन भेजकर रबाडा ने डेथ ओवरों की टेंशन को कुछ कम किया है, क्योंकि अभी तक हुए मैचों में रशीद और तेवतिया आखिरी ओवरों में काफी रन बना रहे थे.
5th WICKET – राहुल तेवतिया (11) – कागिसो रबाडा ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल तेवतिया को कैच आउट कराया.
4th Wicket – डेविड मिलर (11) – लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर डेविड मिलर कगिसो रबाडा को कैच दे बैठे.
3rd WICKET – हार्दिक पांड्या (1) – गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या बड़ी पारी नहीं खेल सके, वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. पांड्या को ऋषि धवन ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया.
2nd WICKET- रिधिमान साहा (21) पावरप्ले में अटैकिंग मोड पर खेल रहे थे, एक शानदार छक्के के बाद दुबारा हवाई फायर करना चाहते थे रिधिमान साहा, चौथे ओवर की पांचवी गेंद पर वह कैच आउट हो गए.
1st WICKET – शुबमन गिल की किस्मत खराब रही. वह संदीप शर्मा द्वारा डाले गए तीसरे ओवर की पहली गेंद पर सिंगल रन लेना चाहते थे. गिल यहां मायूस दिखे क्योंकि उन्हें लगा की गेंदबाज उनकी राह में आया था. एक डायरेक्ट थ्रो और गिल 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
GT vs PBKS Playing 11 : गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस प्लेइंग 11 – रिधिमान साहा, शुबमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अलजारी जोसफ, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी
पंजाब किंग्स प्लेइंग 11 – मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा
7:00 pm- टॉस – गुजरात टाइटंस कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
We’ve won the toss, and we’re batting first!
𝙋𝙖𝙙𝙨, 𝙜𝙡𝙤𝙫𝙚𝙨 𝙖𝙣𝙚 𝙝𝙚𝙡𝙢𝙚𝙩 𝙖𝙖𝙥𝙤, #TitansFAM 😉#GTvPBKS | #AavaDe | #TATAIPL | #SeasonOfFirsts
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 3, 2022
Gujarat Titans vs Punjab Kings : मैच शेड्यूल
- मैच नंबर- 48
- तारीख- 3 मई
- समय- 7:30 बजे से
- स्थान- डीवाई पाटिल स्टेडियम
It’s round 2 of one of the greatest IPL finishes 🔥
Summing up today’s challenge with the Titans!@atherenergy#GTvPBKS #AavaDe #SeasonOfFirsts pic.twitter.com/Vym80ENjJj
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 3, 2022
मुश्किल परिस्थितियों में जीतती है गुजरात टाइटंस
पहली बार आईपीएल में भाग ले रही गुजरात की टीम को अब तक हराना आसान नहीं रहा है। उसने नौ में से आठ मैच जीते हैं और लगातार छठी जीत दर्ज करने से वह प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन जाएगी।
गुजरात के इस शानदार प्रदर्शन का कारण विपरीत परिस्थितियों में भी दमदार वापसी करना है। राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, राशिद खान हों या कप्तान हार्दिक पंड्या, इन सभी ने अब तक टूर्नामेंट में मैच विजेता प्रदर्शन किया है। यदि कोई एक खिलाड़ी नाकाम हो जाता है तो दूसरा बखूबी जिम्मेदारी निभाता है।
हार्दिक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ जीत के बाद कहा था, यह इस टीम की खूबसूरती है कि खिलाड़ियों ने दिखाया है कि वे मुश्किल परिस्थितियों में भी क्या कर सकते हैं। हमने ऐसा करने के लिये हमेशा उनका हौसला बढ़ाया।
पंजाब किंग्स का सफर (9 मैचों तक)
मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने अभी 9 मैचों में 4 बार जीत दर्ज की है और 5 बार हार का सामना किया है। पिछले मैच में पंजाब किंग्स लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 20 रनों से हारी थी। टीम की बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी वो धार देखने को नहीं मिली है। पंजाब के लिए यहां से हर एक मुकाबला महत्वपूर्ण है। टीम के 8 अंक है।
Gujarat Titans Squad 2022 : गुजरात टाइटन्स
अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्ला गुरबाज, ऋद्धिमान साहा, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकांडे, डोमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, वरुण आरोन, यश दयाल।
Punjab Kings 2022 Squad : पंजाब किंग्स
शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, शाहरुख खान, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, ऋषि धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, ऋतिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन एलिस, अथर्व ताएदे, भानुका राजपक्षे, बेनी हॉवेल।
Gujarat Titans vs Punjab Kings Live, Indian Premier League
IPL 2022, GT vs PBKS Live Streaming Details: लाइव मैच किन चैनल पर प्रसारित होगा
- Star Sports 1
- Star Sports 1HD
- Star Sports 2
- Star Sports 2HD
- Star Sports Hindi
- Star Sports Hindi 1HD
- Star Sports Select 1
- Star Sports Select 1HD
- Star Sports Star Gold
- Star Sports Gold HD
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।