Cricket
GT vs LSG Highlights: गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से जीता मुकाबला, राहुल तेवतिया ने खेली शानदार पारी

GT vs LSG Highlights: गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से जीता मुकाबला, राहुल तेवतिया ने खेली शानदार पारी

GT vs LSG: IPL 2022 का चौथा मुकाबला Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants के बीच, देखें पिच और मौसम रिपोर्ट; GT vs LSG Live Score
GT vs LSG Highlights, GT vs LSG Live Score, GT vs LSG Live: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL 2022) का चौथा मुकाबला सोमवार को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants) के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ। बतौर […]

GT vs LSG Highlights, GT vs LSG Live Score, GT vs LSG Live: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL 2022) का चौथा मुकाबला सोमवार को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants) के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ। बतौर कप्तान केएल राहुल के सामने हार्दिक पांड्या थे। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 5 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाकर 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया। शानदार गेंदबाजी के लिए मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए – hindi.insidesport.in

दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी का शानदार अर्धशतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत खराब रही। पहली ही गेंद पर शमी ने कप्तान केएल राहुल को पवेलियन भेजा। लखनऊ के दूसरी सलामी बल्लेबाज भी 7 रन बनाकर अपने विकेट गंवा बैठे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए एविन लुईस ने 10 रन बनाए तो मनीष पांडे 6 रन ही बना सके। 29 रन के भीतर लखनऊ के चार खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद युवा आयुष बदोनी और दीपक हुड्डा ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 87 रन की साझेदारी हुई। दीपक हुड्डा ने 41 गेंदों पर 55 तो आयुष ने 41 गेंदों पर 54 रन बनाए। वहीं क्रुणाल पांड्या 21 और दुशमंथा चमीरा 1 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की ओर से शमी ने 3, वरुण आरोन ने 2 और राशिद खान ने 1 विकेट अपने नाम किया।

राहुल तेवतिया की शानदार पारी

159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत भी खराब रही। शुभमन गिल खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटे। इसके बाद मैथ्यू वेड ने 30, विजय शंकर ने 4, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 33 और डेविड मिलर ने 30 रन बनाए। राहुल तेवतिया 24 गेंदों पर 40 और अभिनव मनोहर 7 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ की ओर से दुशमंथा चमीरा ने 2 और आवेश खान, क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

गुजरात टाइटंस का स्कोर: 161/5 (19.4 ओवर)

  • राहुल तेवतिया: 36*
  • अभिनव मनोहर: 6*

17.3 ओवर- विकेट: गुजरात का पांचवां विकेट गिरा। डेविड मिलर 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आवेश खान ने लखनऊ को सफलता दिलाई।

14 ओवर का खेल समाप्त: गुजरात का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 88 रन है। राहुल तेवतिया 5 और डेविड मिलर 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। आखिरी 6 ओवर में गुजरात को जीत के लिए 71 रन चाहिए।

11.5 ओवर: विकेट- गुजरात टाइटंस का चौथा विकेट गिरा। मैथ्यू वेड 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दीपक हुड्डा ने उनका विकेट झटका।

10.1 ओवर- विकेट: गुजरात टाइटंस का तीसरा विकेट गिरा। कप्तान हार्दिक पांड्या 28 गेंदों पर 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। क्रुणाल पांड्या ने उनका विकेट झटका।

2.1 ओवर- विकेट: गुजरात टाइटंस का दूसरा विकेट गिरा। विजय शंकर 6 गेंदों पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दुशमंथा चमीरा ने लखनऊ को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने अपनी यॉर्कर गेंद पर शंकर को बोल्ड किया।

0.3 ओवर- विकेट: गुजरात टाइटंस का पहला विकेट गिरा। शुभमन गिल खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटे। दुशमंथा चमीरा ने लखनऊ को पहली सफलता दिलाई। गिल ने रूम बनाकर एक्‍स्‍ट्रा कवर के ऊपर से मारने का प्रयास किया। चमीरा की ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, बल्‍ले के बिल्‍कुल निचले हिस्‍से पर लगी और प्‍वाइंट की दिशा में खड़ी हो गई। दीपक ने लिया कैच लपका।

लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर: 158/6 (20 ओवर)

  • दुशमंथा चमीरा: 1*
  • क्रुणाल पांड्या: 21*

19.4 ओवर-विकेट: लखनऊ का छठा विकेट गिरा। शानदार बल्लेबाजी कर रहे आयुष बदोनी 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

15.5 ओवर- विकेट: लखनऊ का पांचवां विकेट गिरा। शानदार बल्लेबाजी कर रहे दीपक हुड्डा 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे। राशिद खान ने उनका विकेट झटका।

15 ओवर का खेल समाप्त: लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 109 रन है। दीपक हुड्डा 55 और आयुष बडोनी 28 रन बनाकर क्रीज पर माैजूद हैं। दोनों के बीच 63 गेंदों पर 80 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

10 ओवर का खेला समाप्त: लखनऊ का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 47 रन है। दीपक हुड्डा 15 और आयुष बडोनी 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

6 ओवर का खेल समाप्त: पावरप्ले समाप्त हो चुका है। लखनऊ का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 32 रन है।

4.3 ओवर-विकेट: लखनऊ सुपर जायंट्स का चौथा विकेट गिरा। मनीष पांडे 5 गेंदों पर 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोहम्मद शमी ने गुजरात को एक और सफलता दिलाई। शमी की गेंद अंदर आ गयी और स्विंग से चकमा खा गये पांडे। वह गेंद को कट करना चाहते थे, लेकिन गेंद ने बल्ले और पैर के बीच में गैप निकाल लिया और सीधे लगी ऑफ स्टंप पर।

3.3 ओवर-विकेट: लखनऊ सुपर जायंट्स का तीसरा विकेट गिरा। सलामी बल्लेबाज की बाद एविन लुईस 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

2.3 ओवर- विकेट: लखनऊ सुपर जायंट्स का दूसरा विकेट गिरा। दूसरे सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोहम्मद शमी ने गुजरात को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने डी कॉक को क्लीन बोल्ड किया। शमी की शानदार गेंद टप्पा खाकर अंदर आई और डीकॉक पूरी तरह इसे समझने में नाकाम रहे और उनकी गिल्लियां बिखर गईं।

0.1 ओवर- विकेट: लखनऊ सुपर जायंट्स को पहली ही गेंद पर झटका लगा। कप्तान केएल राहुल पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटे। मोहम्मद शमी ने 4 पारियों में तीसरी बार केएल राहुल को पवेलियन भेजा। आईपीएल के इतिहास में 26वीं बार हुआ है जब पहली गेंद पर विकेट मिला है।

शमी की पहली गेंद ठिकाने पर गिरी और बाहर की ओर घूमी, राहुल बिल्कुल भी नहीं समझ पाए और गेंद बाहरी किनारा लेकर विकेट कीपर मेथ्यू वेड के दस्तानों में जा पहुंची। अंपायर ने शमी की अपील को नकार दिया, लेकिन उन्होंने डीआरएस लिया और अंपायर को अपना निर्णय बदलना पड़ा।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी।

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, दुशमंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान।

मैच डिटेल

  • मैच नंबर – 4
  • स्थान – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
  • समय – 7:30 बजे से
  • टॉस- गुजरात टाइटंस ने जीता

Wankhede Stadium pitch report: पिच रिपोर्ट
GT vs LSG Highlights, GT vs LSG Live Score, GT vs LSG Live: वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी है। यहां आईपीएल में एवरेज स्कोर 180 रन है। हालांकि यहां दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करना भी अच्छा रहता है। शार्ट बॉउंड्री, और तेज आउटफील्ड बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाएगी। यहां होने वाले मैचों में बड़े स्कोर देखने को मिलेंगे। शुरुआत अच्छी मिले तो यहां 200 रन के स्कोर के लक्ष्य को छूना भी आसान रहेगा।

मैच का लाइव प्रसारण
गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच का लाइव प्रसारण फैंस स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी। जियो यूजर्स जियो टीवी पर मैच देख सकते हैं।

GT vs LSG फुल स्क्वाड
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रहमानुल्ला गुरबाज, ऋद्धिमान साहा, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, डोमिनिक ड्रेक्स, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, जयंत यादव, आर साई किशोर, नूर अहमद, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह, बी साई सुदर्शन।

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, मार्क वुड, आवेश खान, अंकित राजपूत, के गौतम, दुशमंथा चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, करण शर्मा, एविन लुईस, मयंक यादव, काइल मेयर्स।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick