Cricket
GT vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नहीं खेल रहे हार्दिक पांड्या, कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने बताई वजह

GT vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नहीं खेल रहे हार्दिक पांड्या, कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने बताई वजह

GT vs CSK: Chennai Super Kings के खिलाफ नहीं खेल रहे Hardik Pandya, कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने बताई वजह Gujarat Titans Rashid Khan
GT vs CSK: आईपीएल के 15वें सीजन का 29वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जा रहा है। यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में शाम 7:30 बजे शुरू हुआ। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टॉस के […]

GT vs CSK: आईपीएल के 15वें सीजन का 29वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जा रहा है। यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में शाम 7:30 बजे शुरू हुआ। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टॉस के दौरान गुजरात की ओर से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह मैदान पर राशिद खान (Rashid Khan) आए। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

राशिद ने बताया कारण
GT vs CSK: इस मैच के लिए गुजरात की कप्तान करने वाले राशिद खान (Rashid Khan) ने बताया कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जांघ में जकड़न है। ऐसे में वह आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। बता दें कि गुजरात के उपकप्तान राशिद खान आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं। टॉस के दौरान राशिद ने बताया कि हम कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। ऐसे में पांड्या आज प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं। वह आराम कर रहे हैं। उम्मीद है कि अगले मैच में पांड्या वापसी करेंगे।

यह किसी सपने से कम नहीं
राशिद खान ने कहा कि आईपीएल में पहली बार कप्तानी करने को लेकर मैं रोमांचित हूं। यह मेरे लिए एक तरह का सपना है। इसलिए मैं जितना हो सके उतना सीखना चाहता हूं और अपना शत-प्रतिशत देना चाहता हूं। पिछले कुछ मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड आज टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह पर ऋद्धिमान साहा को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। आज हमें पांड्या की कमी खलेगी।

दोनों टीमों का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में अब तक CSK का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने अब तक 5 में से सिर्फ 1 मुकाबला जीता है। वहीं गुजरात टाइटंस ने अब तक 5 में से चार मुकाबलों में जीत हासिल की है। GT ने पिछले मुकाबले में राजस्थान को 37 रन से हराया था। वहीं CSK ने RCB को 23 रन से मात दी थी।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी।
गुजरात टाइटन्स: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick