Cricket
‘अगर धोनी से नफरत करनी है तो आपको शैतान…’ क्वालीफायर 1 से पहले हार्दिक पांड्या ने सीएसके कप्तान को लेकर कही यह बात

‘अगर धोनी से नफरत करनी है तो आपको शैतान…’ क्वालीफायर 1 से पहले हार्दिक पांड्या ने सीएसके कप्तान को लेकर कही यह बात

‘अगर धोनी से नफरत करनी है तो आपको शैतान…’ क्वालीफायर 1 से पहले हार्दिक पांड्या ने सीएसके कप्तान को लेकर कही यह बात
आईपीएल 2023 (IPL 2023) में की प्लेऑफ के लिए चार टीमें सामने आ चुकी हैं। वहीं पहला क्वालीफायर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है। जहां एक बार फिर धोने और हार्दिक आमने-सामने होने वाले है। वहीं इस मैच से पहले जीटी कप्तान हार्दिक पांड्या […]

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में की प्लेऑफ के लिए चार टीमें सामने आ चुकी हैं। वहीं पहला क्वालीफायर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है। जहां एक बार फिर धोने और हार्दिक आमने-सामने होने वाले है। वहीं इस मैच से पहले जीटी कप्तान हार्दिक पांड्या ने सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर खास टिप्पणी की है। उनका कहना है कि अगर आप धोनी से नफरत करना चाहते है तो आपको शैतान बनना पड़ेगा। चलिए जानते है कि उन्होंने और क्या कहा है।

आपको बता दें कि आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कप्तान हार्दिक पांड्या सीएसके कप्तान एमएस धोनी को लेकर बात कर रहे है। उन्होंने कहा है कि “बहुत लोग सोचते होंगे कि धोनी भाई बहुत चुपचाप या गंभार रहते होंगे। हालांकि ऐसा नहीं है, मैं और वो हमेशा हंसी-मज़ाक करते रहते है। मैंने कभी भी उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के रूप में नहीं देखा है। हालांकि यह सच है कि मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। ऐसी सकारात्मक चीज़े, जो मैंने उन्हें देख-देखकर सीखी हैं”।

उन्होंने आगे कहा कि “माही भाई मेरे बहुत प्यारे दोस्त हैं, जिनके साथ मैं शरारत करता रहता हूं और मैं उनसे साथ काफी चिल भी करता हूं। मैं हमेशा-हमेशा उनका फैन बना रहूंगा। माही भाई मैदान पर हमेशा कैप्टन कूल बने रहते है। हालांकि वो मैदान के बाहर भी काफी कूल हैं। वहीं धोनी अपनी आईपीएल टीम को पांचवी बार चैंपियन बनाने की सोच रहे होंगे”।

कैसे हैं एक-दूसर के खिलाफ आंकड़े

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच केला जाना है। जहां हमें इस सीजन की पहली फाइनलिस्ट टीम मिलने वाली है। लेकिन इससे पहले यह जान लिए कि दोनों के बीच कैसे आंकड़े है। बता दें कि आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों कुल 3 बार भिड़ चुकी है। लेकिन तीनों पर चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि अब तक गुरु के आगे चेले ने बाजी मारी है। लेकिन इस बार चेले के लिए आसान नहीं होने वाला है। इस बार दोनों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick