Cricket
GT vs CSK: गुजरात टाइटंस से भिड़ने से पहले लेग स्पिनर बने सीएसके के पूर्व कप्तान MS Dhoni- Watch Video

GT vs CSK: गुजरात टाइटंस से भिड़ने से पहले लेग स्पिनर बने सीएसके के पूर्व कप्तान MS Dhoni- Watch Video

GT vs CSK, IPL 2022: Gujarat Titans से भिड़ने से पहले लेग स्पिनर बने सीएसके के पूर्व कप्तान MS Dhoni- Watch Video Chennai Super Kings,
GT vs CSK, IPL 2022: आईपीएल 2022 का 29वां मैच डबल हेडर मुकाबला दो नए कप्तानों के बीच खेला जाएगा। रविवार, 17 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के नए कप्तान रवींद्र जडेजा और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या के बीच मुकाबला खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस से मैच के पहले […]

GT vs CSK, IPL 2022: आईपीएल 2022 का 29वां मैच डबल हेडर मुकाबला दो नए कप्तानों के बीच खेला जाएगा। रविवार, 17 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के नए कप्तान रवींद्र जडेजा और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या के बीच मुकाबला खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस से मैच के पहले सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) गेंदबाजी करते नजर आए। सोशल मीडिया पर धोनी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

जरात टाइटंस इस बार आईपीएल (IPL 2022) में जुड़ने वाली नई टीम है और इसकी कमान हार्दिक पंड्या के पास है। पंड्या की टीम जबरदस्त फॉर्म में है और पांच में से चार मैच जीत चुकी है। उधर धोनी ने गुजरात को फंसाने के लिए गेम प्लान तैयार कर लिया है।

नेट पर गेंदबाजी करते दिखे धोनी
मैच से पहले शनिवार को सीएसके और बीसीसीआई दोनों ने ही धोनी की एक वीडियो क्लिप पोस्ट की। इस क्लिप में धोनी नेट प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं मगर नेट में अक्सर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते दिखने वाले माही इस बार अपने हाथों में गेंद थामें हुए थे। जैसे ही लोगों ने धोनी के हाथों में गेंद देखा तो लोग कहने लगे कि धोनी गुजरात के लिए गेम प्लान कर रहे हैं। भारत के पूर्व कप्तान ने नेट सत्र के दौरान अपनी टीम के साथियों के साथ लेग स्पिन गेंदबाजी करते हुए कैमरे में कैद हुए।

दोनों कप्तानों के बीच होगी टक्कर
खास बात ये है कि दोनों ही टीमों के कप्तान अनुभवी है और भारतीय टीम में लंबे वक्त से जुड़े हुए हैं। दोनों ही खिलाड़ी हार्ट हिटर और गेंदबाज भी है। हार्दिक पंड्या मीडियम पेसर हैं तो जडेजा अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को फंसाते हुए नजर आते हैं। आज रविवार को दोनों ही कप्तानों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। सीएसके लिए मैच जीतना अहम है क्योंकि वो अपने पहले चार मैचों को गंवा चुकी है। इसके अलावा गुजरात टाइटंस 8 अंकों के साथ सेफ साइड है।

लेग स्पिनर का तोड़ निकाल रहे धोनी
गुजरात के बल्लेबाजों को रोकने के लिए धोनी लेग स्पिनर का सहारा ले रहे हैं। पिछले कुछ सालों का अगर आप रिकॉर्ड देखें लेग स्पिनरों ने बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है। गुजरात के लेग स्पिनर राशिद खान ने टीमों को काफी परेशान किया है। धोनी इसका तोड़ निकालने में जुटे हुए हैं। धोन लेग स्पिन की प्रैक्टिस करके एक तीर से दो शिकार करने जा रहे हैं। पहला तो लेग स्पिन ने बल्लेबाजों को प्रैक्टिस करना और फिर लेग स्पिन डालकर गुजरात के बल्लेबाजों को परेशान करना। इसके लिए धोनी ने एक और गेम प्लान तैयार किया है।

GT vs CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन

जीटी: मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल

सीएसके: रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, महेश दीक्षाना, क्रिस जॉर्डन, मुकेश चौधरी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick