Cricket
GT vs CSK मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने आईपीएल में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने तीसरे ऑलराउंडर

GT vs CSK मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने आईपीएल में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने तीसरे ऑलराउंडर

GT vs CSK मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने आईपीएल में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने तीसरे ऑलराउंडर
गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) का पहला क्वालीफायर चेन्नई के एमए. चिदंबरम में खेला जा रहा है। जहां सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए हैं। वहीं इश लक्ष्य का पीछा करते हुए जीटी की शुरूआत काफी धीमी रही है। हालांकि इस दौरान […]

गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) का पहला क्वालीफायर चेन्नई के एमए. चिदंबरम में खेला जा रहा है। जहां सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए हैं। वहीं इश लक्ष्य का पीछा करते हुए जीटी की शुरूआत काफी धीमी रही है। हालांकि इस दौरान रविंद्र जडेजा ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है और साथ ही ऐसा करने वाले तीसरे ऑलराउंडर भी बन गए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहला क्वालीफायर खेलते हुए आईपीएल में इतिहास रच दिया है। दरअसल, मुकाबले के दूसरी पारी में जडेजा ने जीटी बल्लेबाज दासुन शानाका का विकेट चटकाया है, जिसके बाद उन्होंने आईपीएल इतिहास में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसके अलावा लाथ ही आईपीएल में उनके नाम 1000 से कई अधिक रन भी है। इसी के साथ उन्होंने इतने रन और इतने विकेट लेने के रिकॉर्ड को अपने नाम किया है औ आईपीएल में ऐसा करने वाले तीसरे ऑलराउंडर भी बन गए हैं।

आईपीएल में ऐसा करने वाले बने तीसरे ऑलराउंडर

आपको बता दें कि सीएसके स्टार रविंद्र जडेजा से पहले सीएसके ही ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो पहले स्थान पर हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार विस्फोटक बल्लेबाज सुनील रानायण दूसरे स्थान पर हैं। वहीं अब जडेजा भी ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं आंकड़ों की बात करें तो ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल इतिहास में 1560 रन बनाए हैं और साथ ही 183 विकेट भी लिए हैं। उनके बाद केकेआर के स्टार सुनील नारायण ने 1046 रन बनाए हैं और साथ ही 163 विकेट बी लिए हैं। वहीं अब जडेजा ने 2677 रन बनाए हैं और 151 विकेट भी ले लिए हैं। हालांकि जडेजा के रन उन दोनों से दोगुना है। लेकिन वो विकेटों से मात खा रहे हैं।

वहीं मैच की बात करें तो, सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 173 रनों का लक्ष्य जीटी के सामने रखा था। वहीं जीटी ने इस स्कोर का पीछा करते हुए खबर लिखने तक 14 ओवरों में 95 रन बनाए है और साथ ही अपने 5 विकेट भी गवा दिए हैं। वहीं गिल ने 42 रनों की काफी धीमी पारी खेली है। हालांकि अब तक कोई अन्य बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े को भी नहीं छू पाया है। वहीं क्वालीफायर 1 जीतते ही टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick