Cricket
कोहली से लेकर गिल तक इन बल्लेबाजों का आईपीएल में रहा है बोलबाला, क्या WTC Final 2023 में दिखा पाएंगे दमखम?

कोहली से लेकर गिल तक इन बल्लेबाजों का आईपीएल में रहा है बोलबाला, क्या WTC Final 2023 में दिखा पाएंगे दमखम?

कोहली से लेकर गिल तक इन बल्लेबाजों का आईपीएल में रहा है बोलबाला, क्या WTC Final 2023 में दिखा पाएंगे दमखम?
आईपीएल 2023 (IPL 2023) अपने अंतिम चरण पर है। वहीं इस सीजन भारतीय टीम के बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में विराट कोहली से लेकर शुभमन गिल तक सभी बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल के बाद इंग्लैंड में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 […]

आईपीएल 2023 (IPL 2023) अपने अंतिम चरण पर है। वहीं इस सीजन भारतीय टीम के बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में विराट कोहली से लेकर शुभमन गिल तक सभी बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल के बाद इंग्लैंड में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 (WTC Final 2023) मुकाबले खेला जाएगा। तो आइए हम उन भारतीय बल्लेबाजों की बात करते हैं जिनका बल्ला डब्ल्यूटीसी फाइनल में चल सकता है।

बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला सात से 11 जून तक ओवल में खेला जाएगा। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। क्योंकि दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजद हैं। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा की इस अहम मुकाबले में कौन से टीम किसपर भारी पड़ेगी।

विराट कोहली

गौरतलब है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को क्रिकेट के हर फॉर्मेट में बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है। वहीं इन दिनों यह बल्लेबाज शानदार फॉर्म में भी चल रहा है। कोहली ने आईपीएल में अभी तक 400 से ज्यादा रन जड़ दिए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक भी शामिल है। अब आईपीएल की फॉर्म को देखते हुए कोहली को सभी से उम्मीद होगी की वह डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 मुकाबले में भी इस तरह की बल्लेबाजी करें।

शुभमन गिल

शुभमन गिल का बल्ला तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगातार इस युवा भारतीय बल्लेबाज की बल्ले से रनों की बारिश सभी को देखने के लिए मिल रही है। आईपीएल 2023 में भी गिल अभी तक 475 रन जड़ चुके हैं। वही आगे भी उनसे सभी को इसी प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। ऐसा माना जा रहा है की गिल आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए कई बड़े रिकार्ड् बनाने वाले हैं। अब शुभमन गिल उम्मीद है की अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन को डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 मुकाबले में भी जारी रखे और भारत को विजय बनाए।

भारत की टेस्ट टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करे।

Editors pick