Cricket
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स ने वीडियो जारी करके बताई अपनी आपबीती, रीढ़ की हड्डी में आया था स्ट्रोक

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स ने वीडियो जारी करके बताई अपनी आपबीती, रीढ़ की हड्डी में आया था स्ट्रोक

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स ने वीडियो जारी करके बताई अपनी आपबीती, रीढ़ की हड्डी में आया था स्ट्रोक
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स ने वीडियो जारी करके बताई अपनी आपबीती, रीढ़ की हड्डी में आया था स्ट्रोक – न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स ने वीडियो जारी करते हुए अपने हेल्थ को लेकर जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके लिए ये कुछ दिन काफी डरावने रहे हैं।  कुछ महीने […]

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स ने वीडियो जारी करके बताई अपनी आपबीती, रीढ़ की हड्डी में आया था स्ट्रोक – न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स ने वीडियो जारी करते हुए अपने हेल्थ को लेकर जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके लिए ये कुछ दिन काफी डरावने रहे हैं।  कुछ महीने पहले पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स को लेकर बुरी खबर आई थी। वो पैरालाइज्ड हो गए थे। उनके रीढ़ की हड्डी में स्ट्रोक आया था। बता दें, दिग्गज खिलाड़ी अपने घर कैनबरा वापस चले गए थे। उनकी हार्ट सर्जरी भी की गई थी। पूर्व क्रिकेटर के वकील आरोन लॉयड ने केर्न्स की स्थिति पर एक बयान जारी किया था।

 

 

Chris Cairns health, Chris Cairns paralysed, Chris Cairns health Update, New Zealand, Chris Cairns surgery- follow hindi.insidesport.in

उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ”यह एक बहुत लंबा 6 सप्ताह रहा है। 4 अगस्त को मुझे टाइप ए aortic dissection का सामना करना पड़ा, एक दुर्लभ लेकिन गंभीर स्थिति। मुझे आपातकालीन सर्जरी की आवश्यकता थी और वहां से कई मुश्किलें आईं और मुझे रीढ़ की हड्डी में स्ट्रोक हुआ। आगे एक लंबा रास्ता है, लेकिन मैं यहां आने के लिए आभारी हूं।”

अगर क्रिस क्रेन्स के करियर की बात करें तो न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने 215 वनडे और 65 टेस्ट मैच खेले हैं। भारत के खिलाफ उनका एक टेस्ट शतक है। केर्न्स पहले केनबरा के अस्पताल में थे। लेकिन उन्हें बाद मे सिडनी शिफ्ट किया गया था। क्रेन्स पर मैच फिक्सिंग के भी आरोप लगे थे। इसी वजह से उनकी माली हालत खराब हो गई थी और उन्हें बस तक धोनी पड़ी थी।

केर्न्स को 2008 में बंद हो चुकी इंडियन क्रिकेट लीग (ICL) में खेलते समय मैच फिक्सिंग के आरोपों का सामना करना पड़ा था। अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए उन्होंने कई कानूनी लड़ाईयां लड़ीं और 2012 में लंदन में आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा जीता।

Chris Cairns health, Chris Cairns paralysed, Chris Cairns health Update, New Zealand, Chris Cairns surgery- follow hindi.insidesport.in

Editors pick