सचिन तेंदुलकर ने कहा- इन 2 खिलाड़ियों के साथ नहीं खेल पाने का है मलाल
सचिन तेंदुलकर ने कहा- इन 2 खिलाड़ियों के साथ खेलने का सपना पूरा नहीं हुआ, इसका मलाल रहेगा: भारतीय क्रिकेट टीम के…

सचिन तेंदुलकर ने कहा- इन 2 खिलाड़ियों के साथ खेलने का सपना पूरा नहीं हुआ, इसका मलाल रहेगा: भारतीय क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ियों में गिने जाने वाले सचिन तेंदुलकर को गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से पुकारा जाता है, उन्होंने अपने लम्बे क्रिकेट करियर में कई सारे रिकॉर्ड बनाए और तोड़े. सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन पूरे करने वाले प्लेयर बने थे, उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड है. आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेल रहे ना जाने कितने बड़े क्रिकेटर्स कहते हैं कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर से प्रेरणा लेते हुए ही अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाया.
आज भारतीय टीम में खेल रहे कई क्रिकेटर्स हैं, जिन्हे सचिन तेंदुलकर के साथ खेलने का मौका मिला, वहीं कई क्रिकेटर्स को मलाल होगा कि वह क्रिकेट के भगवान् कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर नहीं कर सके. वहीं कुछ क्रिकेटर्स के साथ ना खेलने का मलाल तो सचिन तेंदुलकर को भी है, ये खुलासा खुद सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट.कॉम से बातचीत में बताया.
सुनील गावस्कर के साथ नहीं खेलने का मलाल – सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर को पहला मलाल इस बात का है कि उन्होंने कभी सुनील गावस्कर के साथ क्रिकेट नहीं खेला, वह (गावस्कर) मेरे बचपन से हीरो थे, और उनके साथ नहीं खेल पाने का मुझे मलाल है. तेंदुलकर ने कहा, सुनील गावस्कर ने मेरे क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले ही संन्यास ले लिया था. सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट.कॉम से बातचीत में इस बात का खुलासा किया.
यह भी पढ़ें– आईपीएल नहीं खेलेंगे पैट कमिंस! ऑस्ट्रेलिया के बड़े प्लेयर्स छोड़ सकते हैं क्रिकेट का महासंग्राम
विव रिचर्ड के अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाने का मलाल – सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर को इसके अलावा इस बात का भी मलाल है कि उन्होंने सर विव रिचर्ड्स के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला. इस पर बात करते हुए सचिन ने कहा, मैं भाग्यशाली था कि मुझे सर विव रिचर्ड्स के विरुद्ध काउंटी क्रिकेट में खेलने का मौका मिला, लेकिन मुझे मलाल रहेगा कि मैं अपने बचपन के हीरो सर विव रिचर्ड्स के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाया.
सचिन तेंदुलकर क्रिकेट करियर
सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं, उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 51 शतक जड़े हैं जो सर्वाधिक है. वहीं 463 वनडे मैचों में उनके नाम 18426 रन है. वनडे फॉर्मेट में वह सबसे पहले 10 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं.