दूसरा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार (10 जून 2021) से खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- ICC WTC Final: टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी शुरू की, VIDEO आया सामने

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे से खेला जाएगा मैच?

दूसरा टेस्ट भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।

दूसरे टेस्ट मैच का Live कहां देख सकते हैं?

टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर देख सकते हैं।

 दूसरे टेस्ट की Live Streaming कहां देख सकते हैं?

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की Live streaming आप Sony LIV app पर देख सकते हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हो सकती है-

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जैक क्रॉली, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, डेनियल लॉरेंस, जेम्स ब्रैसी, क्रैग ओवरटन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और मार्क वुड।

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्‍तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्‍स, बीजे वॉटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, काइल जेमिसन, टिम साउदी और  नील वेगनर।

कैसा होगा पिच का हाल

एजबेस्टन की पिच गेंदबाजों को मदद करती आई है। यहां तेज गेंदबाजों को नई गेंद स्विंग मिलती है। वहीं जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा स्पिनरों को भी मदद मिलेगी। मैच के दौरान बादल छाए रह सकते हैं। ऐसे में अगर बल्लेबाज पिच पर ज्यादा समय बिताएंगे तो वो बड़ी पारी खेल सकते हैं। दोनों टीमें टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चाहेंगी लेकिन खेल के दौरान पिच में ज्यादा बदलाव नहीं होना चाहिए।