Cricket
England vs India: James Anderson भारत के साथ सीरीज के बाद क्रिकेट को कहेंगे अलविदा, Steve Harmison का दावा

England vs India: James Anderson भारत के साथ सीरीज के बाद क्रिकेट को कहेंगे अलविदा, Steve Harmison का दावा

England vs India, James Anderson, james anderson retirement, Steve Harmison, india tour of england
England vs India: James Anderson भारत के साथ सीरीज के बाद क्रिकेट को कहेंगे अलविदा, Steve Harmison का दावा- इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन का मानना है कि अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के अंत में संन्यास ले सकते हैं। एंडरसन अभी 39 साल के हैं। […]

England vs India: James Anderson भारत के साथ सीरीज के बाद क्रिकेट को कहेंगे अलविदा, Steve Harmison का दावा- इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन का मानना है कि अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के अंत में संन्यास ले सकते हैं। एंडरसन अभी 39 साल के हैं। भारत के खिलाफ वर्तमान सीरीज में ये खिलाड़ी धमाकेदार फॉर्म में है। इस सीरीज में खेले गए अब तक तीन टेस्ट में जेम्स एंडरसन ने 13 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 16.25 का है। वे एक पारी में पांच विकेट भी ले चुके हैं। England vs India, James Anderson, james anderson retirement, Steve Harmison, india tour of england

ये भी पढ़ें- IPL 2021: Shreyas Iyer को लगा बड़ा झटका, नहीं होंगे Delhi Capitals के कप्तान; Rishabh pant ही संभालेंगे कमान!

उन्होंने आगे कहा, ”मुझे नहीं लगता कि एशेज होगी। मुझे लगता है कि जिम्मी इसे इस तरह से देख सकता है कि यदि मैं ओवल जाऊं और फिर ओल्ड ट्रेफर्ड में आखिरी टेस्ट खेलूं। यहां पर मेरे नाम के छोर से गेंदबाजी करते हुए विराट कोहली को आउट करूं। मेरे करियर का अंत इससे बेहतर नहीं हो सकता। फिर अगले छह महीनों में एशेज शायद ही हो।”

इंग्लैंड के सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले एंडरसन ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर को लंबा करने के लिए 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के छोटे प्रारूपों वनडे और टी-20 से संन्यास ले लिया था। लेकिन उन्होंने कहा था कि उन्हें द हंड्रेड के साथ सफेद गेंद वाले क्रिकेट में वापसी करने के विचार से लुभाया गया था। लेकिन वह नहीं खेले। वह इस विचार के साथ आगे बढ़े कि वह अपनी टेस्ट उपलब्धता को खतरे में नहीं डालना चाहते थे।

एंडरसन इंग्लैंड के केवल दो गेंदबाजों में से एक हैं। जिन्होंने टेस्ट मैच में घर में 300 से अधिक विकेट अपने नाम किए हैं। एंडरसन के आलावा स्टुअर्ट ब्रॉड ये कारनामा कर चुके हैं। इनदोनों के आलावा इंग्लैंड में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में फ्रेड ट्रूमैन 229 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

England vs India, James Anderson, james anderson retirement, Steve Harmison, india tour of england

 

Editors pick