Cricket
2019 वर्ल्ड कप के हीरो Liam Plunkett ने छोड़ी इंग्लिश क्रिकेट, अब इस देश के लिए खेलते हुए आएंगे नजर

2019 वर्ल्ड कप के हीरो Liam Plunkett ने छोड़ी इंग्लिश क्रिकेट, अब इस देश के लिए खेलते हुए आएंगे नजर

2019 वर्ल्ड कप के हीरो Liam Plunkett ने छोड़ी इंग्लिश क्रिकेट, अब इस देश के लिए खेलते हुए आएंगे नजर
2019 वर्ल्ड कप के हीरो Liam Plunkett ने छोड़ी इंग्लिश क्रिकेट, अब इस देश के लिए खेलते हुए आएंगे नजर: 2019 वर्ल्डकप में इंग्लैंड (England Cricket Team) ने इतिहास रचा था, टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीता था। इस ऐतिहासिक वर्ल्ड कप में Liam Plunkett ने शानदार क्रिकेट खेला था। लियम प्लंकेट ने […]

2019 वर्ल्ड कप के हीरो Liam Plunkett ने छोड़ी इंग्लिश क्रिकेट, अब इस देश के लिए खेलते हुए आएंगे नजर: 2019 वर्ल्डकप में इंग्लैंड (England Cricket Team) ने इतिहास रचा था, टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीता था। इस ऐतिहासिक वर्ल्ड कप में Liam Plunkett ने शानदार क्रिकेट खेला था। लियम प्लंकेट ने इंग्लिश क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। अब ये इंग्लैंड क्रिकेटर अमेरिका में होने वाली आगामी टी20 सीरीज मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket USA) में खेलता हुआ नजर आएगा।

अमेरिका में क्रिकेट खेलने को लेकर उत्साहित हैं Liam Plunkett 

आपको बता दें कि Liam Plunkett को अमेरिका की टीम में खेलने के योग्य होने के लिए 3 साल का रेसीडेंसी पीरियड बिताना होगा। 36 साल के गेंदबाज Liam ने Surrey Cricket Club की वेबसाइट में दिए अपने स्टेटमेंट में कहा- अपने करियर के अगले पड़ाव में कदम रखने जा रहा हूं। मेजर लीग क्रिकेट में खेलने को लेकर काफी रोमांचित हूं, मेरा ध्यान अब अमेरिका में खेल के स्तर को सुधारने का होगा।

यह भी पढ़ें – जो रुट ने अश्विन को लेकर कह डाली बड़ी बात, द ओवल में जीत का भरा दम!

Liam Plunkett ने कहा – मेरा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ करियर शानदार रहा, मैंने काफी एन्जॉय किया। अब मैं अमेरिका में खेल के स्तर को बढ़ाने के लिए बतौर खिलाड़ी और कोच के तौर पर सेवा देने के योग्य होने के लिए खुश हूं।

Liam Plunkett का क्रिकेट करियर

Liam Plunkett ने इंग्लैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय के तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 89 वनडे मैच खेले हैं, इसमें उनके नाम 135 विकेट हैं। इसके साथ लियम ने 13 टेस्ट मैचों में 41 विकेट और 22 टी20 में 25 विकेट लिए हैं।

Editors pick