Cricket
England Cricket Board: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड में उथल-पुथल का दौर जारी, सीईओ Tom Harrison ने की इस्तीफे की घोषणा

England Cricket Board: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड में उथल-पुथल का दौर जारी, सीईओ Tom Harrison ने की इस्तीफे की घोषणा

England Cricket Board: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड में उथल-पुथल का दौर जारी, CEO Tom Harrison ने की इस्तीफे की घोषणा, ECB, Tom Harrison Resign
England Cricket Board-Tom Harrison Resign: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) में उथल-पुथल का दौर जारी है। अब टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ टॉम हैरिसन (CEO Tom Harrison) ने मंगलवार को घोषणा की कि वह अपना पद छोड़ देंगे। टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद इस साल की शुरुआत से, पुरुष […]

England Cricket Board-Tom Harrison Resign: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) में उथल-पुथल का दौर जारी है। अब टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ टॉम हैरिसन (CEO Tom Harrison) ने मंगलवार को घोषणा की कि वह अपना पद छोड़ देंगे। टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद इस साल की शुरुआत से, पुरुष टीम के टेस्ट कप्तान, मुख्य कोच, क्रिकेट निदेशक और अब सीईओ ने अपने-अपने पद छोड़ दिये। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

England Cricket Board-Tom Harrison Resign: हैरिसन (CEO Tom Harrison) पर अपने कार्यकाल के दौरान टेस्ट क्रिकेट की जगह छोटे प्रारूप को तरजीह देने का आरोप भी लगा। उनके कार्यकाल के दौरान ही इंग्लैंड में 100 गेंद की टूर्नामेंट ‘ द हंड्रेड’ की शुरुआत हुई। ईसीबी ने अपने एक बयान में कहा था कि हैरिसन के आने के बाद उसके राजस्व में तीन गुणा इजाफा हुआ है।

England Cricket Board-Tom Harrison Resign: हैरिसन (CEO Tom Harrison) ने अपने बयान में कहा, ‘‘पिछले दो साल काफी चुनौतीपूर्ण रहे। लेकिन हम एकजुट होकर महामारी और क्रिकेट के सबसे बड़े वित्तीय संकट से उबरने में सफल रहे। मैंने इस भूमिका में अपना सब कुछ दिया लेकिन अब इस काम को जारी रखने के लिए नयी ऊर्जा की जरूरत है।’’

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick