चोट के बाद पहली बार नेट पर उतरे बेन स्टोक्स, जमकर लगाए शॉट, देखें VIDEO
चोट के बाद पहली बार नेट पर उतरे बेन स्टोक्स, जमकर लगाए शॉट, देखें VIDEO: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आल राउंडर प्लेयर…

चोट के बाद पहली बार नेट पर उतरे बेन स्टोक्स, जमकर लगाए शॉट, देखें VIDEO: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आल राउंडर प्लेयर बेन स्टोक्स चोट के बाद पहली बार नेट प्रैक्टिस के लिए उतरे, और जमकर छक्के चौके जड़े. बेन स्टोक्स ने अपने इस नेट सेशन में गेंदबाजी भी की, और अच्छी बात ये रही कि उनका ये सेशन शानदार रहा. इंग्लैंड के महत्वपूर्ण प्लेयर बेन स्टोक्स को आईपीएल 2021 में खेलते हुए चोट लग गई थी, वह पहला मैच खेलने के बाद ही इंग्लैंड चले गए थे. वह आगामी न्यूजीलैंड के विरुद्ध सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं है, हालांकि उनकी वापसी से पूरी उम्मीद है कि वह भारत के विरुद्ध होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड टीम में जरूर वापसी करेंगे.
बेन स्टोक्स विटेलिटी ब्लास्ट टूर्नामेंट में Durham Cricket टीम के लिए खेलने को तैयार है, उन्होंने नेट पर अभ्यास भी शुरू कर दिया है. विटेलिटी ब्लास्ट टूर्नामेंट आगामी 9 जून से शुरू हो रहा है.
क्या आईपीएल 2021 में लौटेंगे बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स के अभ्यास सत्र में वापसी के बाद राजस्थान रॉयल्स फैंस को खुश होने की जरुरत इसलिए नहीं है, क्योंकि पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड साफ कर चुका है कि वह अपने प्लेयर्स को आगामी आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं देगा, ये फैसला इंटरनेशनल मैचों के शेड्यूल के कारण लिया गया है. हालांकि बेन स्टोक्स ने कहा था कि वह अगले वर्ष लीग में जरूर खेलना चाहेंगे.
Look who’s back in the nets ?@benstokes38 ?#ForTheNorth pic.twitter.com/CENTvMZgXs
— Durham Cricket (@DurhamCricket) May 29, 2021
यह भी पढ़ें– Virat Kohli ने बताया, आखिर क्यों क्रिस्टियानो रोनाल्डो को कर रहा हूं गूगल सर्च
इससे पहले शनिवार को बीसीसीआई ने स्थगित हुए आईपीएल 2021 को यूएई में शिफ्ट करने की औपचारिक घोषणा की थी. आईपीएल 2021 यूएई में सितम्बर से अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. हालांकि बीसीसीआई ने अभी इसकी तारीखों का एलान नहीं किया है.