Cricket
ENG W vs IND W 1st Test: 7 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलेगी भारतीय महिला टीम, Delhi Capitals ने ऐसे दी शुभकामनाएं

ENG W vs IND W 1st Test: 7 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलेगी भारतीय महिला टीम, Delhi Capitals ने ऐसे दी शुभकामनाएं

ENG W vs IND W 1st Test: 7 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलेगी भारतीय महिला टीम, दिल्ली कैपीटल्स ने ऐसे दी शुभकामनाएं
ENG W vs IND W 1st Test: 7 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलेगी भारतीय महिला टीम, Delhi Capitals ने ऐसे दी शुभकामनाएं- भारतीय महिला टीम 7 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलने जा रही है। दोनों के बीच मुकाबला आज यानी 16 जून से 19 जून तक खेला जाएगा। इस बीच आईपीएल […]

ENG W vs IND W 1st Test: 7 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलेगी भारतीय महिला टीम, Delhi Capitals ने ऐसे दी शुभकामनाएं- भारतीय महिला टीम 7 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलने जा रही है। दोनों के बीच मुकाबला आज यानी 16 जून से 19 जून तक खेला जाएगा। इस बीच आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपीटल्स ने महिला टीम के लिए बहुत प्यारा पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा- 2014 के बाद भारतीय महिला टीम पहला टेस्ट खेलने जा रही है। 6 साल से अधिक समय में पहला गैर-एशेज महिला टेस्ट #TeamIndia को शुभकामनाएं। क्योंकि वे इतिहास रचने के लिए तैयार हैं और महिला टेस्ट में लगातार सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं।

ENG W vs IND W – भारतीय टीम मिताली राज की कप्तानी में टेस्ट मैच खेलने जा रही है। मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लीव ऐप पर देख सकते हैं।

भारतीय टीम इस प्रकार है- भारत : मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रौद्रिगेज, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, इंद्राणी रॉय, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, अरूंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव। 

ENG W vs IND W – इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है- इंग्लैंड- हीथर नाइट (कप्तान), एमिली अर्लोट, टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफिया डंकली, सोफी एक्सेलेटन, जॉर्जिया एल्विस, टैश फरांट, सारा ग्लेन, एमी जोंस, नेट स्किवेर, आन्या श्रुबसोले, मैडी विलियर्स, फ्रान विल्सन, लॉरेन विनफील्ड हिल।

ENG W vs IND W सीरीज: पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट – 13 जून- दोपहर 3:30 बजे

पहला वनडे – 27 जून- दोपहर 3:30 बजे
दूसरा वनडे – 30 जून- शाम 6:30 बजे
तीसरा वनडे – 3 जुलाई- दोपहर 3:30 बजे

पहला टी20 – 9 जुलाई – रात 11 बजे
दूसरा टी20 – 11 जुलाई –  रात 11 बजे
तीसरा टी20– 14 जुलाई –  रात 11 बजे

Editors pick