Cricket
ENG vs SL Odi: इंग्लैंड टीम में शामिल हुए तेज गेंदबाज George Garton, देखिए किसको मिली जगह, कौन हुआ बाहर

ENG vs SL Odi: इंग्लैंड टीम में शामिल हुए तेज गेंदबाज George Garton, देखिए किसको मिली जगह, कौन हुआ बाहर

ENG vs SL Odi: इंग्लैंड टीम में शामिल हुए तेज गेंदबाज George Garton, देखिए किसको मिली जगह, कौन हुआ बाहर
ENG vs SL Odi: इंग्लैंड टीम में शामिल हुए तेज गेंदबाज George Garton, देखिए किसको मिली जगह, कौन हुआ बाहर: श्रीलंका क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जहां टीम टी20 सीरीज और वनडे सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के विरुद्ध 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया […]

ENG vs SL Odi: इंग्लैंड टीम में शामिल हुए तेज गेंदबाज George Garton, देखिए किसको मिली जगह, कौन हुआ बाहर: श्रीलंका क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जहां टीम टी20 सीरीज और वनडे सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के विरुद्ध 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. श्रीलंका के विरुद्ध वनडे सीरीज में इयोन मॉर्गन बतौर कप्तान शामिल हुए हैं, उनके साथ जॉस बटलर, मोईन अली, मार्क वुड, जैसन रॉय आदि अनुभवी प्लेयर्स को शामिल किया गया है.

इंग्लैंड टीम में जॉर्ज गार्टन को मिली जगह

16 प्लेयर्स की इस टीम में जॉर्ज गार्टन (George Garton) को शामिल किया गया है, वह अपने गेंदबाजी के स्टाइल की वजह से चर्चा में आए थे. वह सिर्फ अपने गेंदबाजी स्टाइल की वजह से ही नहीं बल्कि अपने रिकॉर्ड की वजह से भी काउंटी क्रिकेट में पहचाने जाते हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो जॉर्ज ने 23 मैचों में 53 विकेट चटकाए हैं. वहीं लिस्ट A में उन्होंने 24 मैच खेले हैं, यहां उनके नाम 29 विकेट है.

श्रीलंका के विरुद्ध वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम में शामिल प्लेयर्स

इयोन मॉर्गन – Eoin Morgan (Captain)
मोईन अली – Moeen Ali
जोनाथन बेयरस्टो- Jonathan Bairstow
सैम बिलिंग्स – Sam Billings
जोस बटलर – Jos Buttler
सैम करन – Sam Curran
टॉम करन – Tom Curran
लिआम डॉसन – Liam Dawson
जॉर्ज गार्टन- George Garton
लिआम लिविंगस्टोन- Liam Livingstone
आदिल रशीद- Adil Rashid
जो रुट- Joe Root
जैसन रॉय- Jason Roy
डेविड विली- David Willey
क्रिस वॉक्स- Chris Woakes
मार्क वुड- Mark Wood

यह भी पढ़ें- WTC Final LIVE – Ind vs NZ: काइल जैमिसन का खतरनाक बाउंसर, बाल-बाल बचे शुभमन गिल, देखें VIDEO

आपको बता दें कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स इस सीरीज से बाहर रहेंगे, पहले दोनों का नाम श्रीलंका के विरुद्ध टी20 सीरीज में शामिल नहीं किया गया था, इसका कारण उनका चोटिल होना बताया गया था. आपको बता दें कि जोफ्रा आर्चर ने साफ किया था कि वह अपनी वापसी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं चाहते हैं, वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज के लिए पूरी तरह फिट होना चाहते हैं.

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज शेड्यूल

पहला वनडे: इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, मंगलवार 29 June 2021, Emirates Riverside, Durham

दूसरा वनडे: इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, गुरुवार 1 July 2021, Kia Oval, London

तीसरा वनडे: इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, रविवार 4 July 2021, County Ground, Bristol

Editors pick