Cricket
ENG vs SL: इंग्लैंड-श्रीलंका सीरीज में पहुंचा कोरोना, मैच रेफरी पॉजिटिव, 7 लोगों को खतरा

ENG vs SL: इंग्लैंड-श्रीलंका सीरीज में पहुंचा कोरोना, मैच रेफरी पॉजिटिव, 7 लोगों को खतरा

ENG vs SL: इंग्लैंड-श्रीलंका सीरीज में पहुंचा कोरोना, मैच रेफरी पॉजिटिव, 7 लोगों को खतरा
ENG vs SL: इंग्लैंड-श्रीलंका सीरीज में पहुंचा कोरोना, मैच रेफरी पॉजिटिव, 7 लोगों को खतरा- इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच सीमित ओवरों की श्रृंखला के दौरान रविवार को आईसीसी मैच रेफरी फिल व्हिटिसेज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। व्हिटिसेस ठीक हैं और असिम्पटोमेटिक हैं। ऐसा इंग्लैंड बोर्ड ने बताया है। यूके सरकार के क्वारंटाइन प्रोटोकॉल […]

ENG vs SL: इंग्लैंड-श्रीलंका सीरीज में पहुंचा कोरोना, मैच रेफरी पॉजिटिव, 7 लोगों को खतरा- इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच सीमित ओवरों की श्रृंखला के दौरान रविवार को आईसीसी मैच रेफरी फिल व्हिटिसेज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। व्हिटिसेस ठीक हैं और असिम्पटोमेटिक हैं। ऐसा इंग्लैंड बोर्ड ने बताया है। यूके सरकार के क्वारंटाइन प्रोटोकॉल के अनुसार वह 25 जून से 10 दिनों के सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे।  व्हिटिसेज ने टी20 श्रृंखला के तीनों मैचों में अंपायरिंग की थी, जो शनिवार को समाप्त हुई और इंग्लैंड ने लगातार तीसरा मैच जीता था।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG W 1st ODI: टैमी ब्यूमोंट और सोफी एक्लेस्टोन के दम पर, इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया

सात में से पांच अधिकारी 29 जून को दोनों के बीच पहले वनडे में अंपायरिंग करने वाले थे, लेकिन अब रोस्टर में बदलाव होगा।इंग्लैंड ने T20I श्रृंखला में श्रीलंका को  3-0 से हरा दिया। श्रृंखला का ODI चरण मंगलवार 29 जून से शुरू होगा।

बता दें, कोई खिलाड़ी कोरोना के चपेट में नहीं आया है। सब सुरक्षित हैं। वहीं, आपको जानकर हैरानी होगी कि श्रीलंका टीम लगातार पांच टी20 सीरीज हार चुकी है। इस दौरान टीम 4 सीरीज में तो एक भी मैच नहीं जीत पाई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को तीन मैचों की सीरीज में 0-3 से हार मिली थी। इसके बाद भारत से 0-2, वेस्टइंडीज से 0-2 , फिर वेस्टइंडीज से 1-2 से और अब इंग्लैंड से 0-3 से हार मिली। टी-20 विश्व कप से पहले ऐसा प्रदर्शन टीम मैनेजमेंट को काफी परेशान कर रहा है।

Editors pick