Cricket
ENG vs PAK T20 Series: इंग्लैंड की टी20 टीम का एलान, कप्तान इयोन मॉर्गन की हुई वापसी, बेन स्टोक्स हुए बाहर, देखें पूरी टीम

ENG vs PAK T20 Series: इंग्लैंड की टी20 टीम का एलान, कप्तान इयोन मॉर्गन की हुई वापसी, बेन स्टोक्स हुए बाहर, देखें पूरी टीम

ENG vs PAK T20 Series: इंग्लैंड की T20 टीम का एलान, कप्तान इयोन मॉर्गन की हुई वापसी, बेन स्टोक्स हुए बाहर, देखें पूरी टीम
ENG vs PAK T20 Series: इंग्लैंड की T20 टीम का एलान, कप्तान इयोन मॉर्गन की हुई वापसी, बेन स्टोक्स हुए बाहर, देखें पूरी टीम: पाकिस्तान के विरुद्ध टी20 सीरीज के लिए मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने अपनी 16 प्लेयर्स की टीम (England Sqauad vs Pakistan) का एलान कर दिया है। इंग्लैंड – […]

ENG vs PAK T20 Series: इंग्लैंड की T20 टीम का एलान, कप्तान इयोन मॉर्गन की हुई वापसी, बेन स्टोक्स हुए बाहर, देखें पूरी टीम: पाकिस्तान के विरुद्ध टी20 सीरीज के लिए मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने अपनी 16 प्लेयर्स की टीम (England Sqauad vs Pakistan) का एलान कर दिया है। इंग्लैंड – पाकिस्तान टी20 सीरीज में मेजबान की कमान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) संभालेंगे। मॉर्गन समेत कई प्लेयर्स ने पाकिस्तान के विरुद्ध टी20 सीरीज में वापसी की है, जो कोरोना वायरस के कारण वनडे टीम में नहीं खेल सके थे।

इंग्लैंड के लिहाज से अच्छी खबर है कि उनके स्टार प्लेयर जोस बटलर पूरी तरह फिट है। उन्हें पाकिस्तान के विरुद्ध टी20 टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले जोस बटलर को श्रीलंका के विरुद्ध सीरीज के दौरान चोट लगी थी, और वह पहले श्रीलंका और फिर पाकिस्तान के विरुद्ध वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। वहीं कोरोना की वजह से बदली गई इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कमान बेन स्टोक्स को दी गई थी, और उन्होंने शानदार कप्तानी करते हुए मेहमान पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया है। लेकिन बेन स्टोक्स को पाकिस्तान के विरुद्ध टी20 सीरीज टीम से बाहर रखा गया है।

यह भी पढ़ें – ENG vs PAK ODI: सबसे कम पारियों में 14 शतक पूरे करने वाले खिलाड़ी Babar Azam, विराट कोहली और डेविड वार्नर छूट गए काफी पीछे

ENG vs PAK T20 Series : इंग्लैंड क्रिकेट टीम में शामिल प्लेयर –

इयोन मॉर्गन – Eoin Morgan
मोईन अली – Moeen Ali
जॉनी बेयरस्टो – Jonny Bairstow
जेक बाल – Jake Ball
टॉम बेंटन – Tom Banton
जोस बटलर – Jos Buttler
टॉम करन – Tom Curran
लेविस ग्रेगोरी – Lewis Gregory
क्रिस जॉर्डन – Chris Jordan
लिआम लिविंगस्टोन – Liam Livingstone
साकिब महमूद – Saqib Mahmood
डेविड मलान – Dawid Malan
मैट पार्किंसन – Matt Parkinson
आदिल राशिद – Adil Rashid
जेसन रॉय – Jason Roy
डेविड विली – David Willey

ENG vs PAK T20 Series : इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान टी20 शेड्यूल

पहला T20 – 16, जुलाई – 11 pm बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)
दूसरा T20 – 18, जुलाई – 7 pm बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)
तीसरा T20 – 20, जुलाई – 11 pm बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)

Editors pick