Cricket
ENG vs PAK ODI: सबसे कम पारियों में 14 शतक पूरे करने वाले खिलाड़ी Babar Azam, विराट कोहली और डेविड वार्नर छूट गए काफी पीछे

ENG vs PAK ODI: सबसे कम पारियों में 14 शतक पूरे करने वाले खिलाड़ी Babar Azam, विराट कोहली और डेविड वार्नर छूट गए काफी पीछे

ENG vs PAK ODI: सबसे कम पारियों में 14 शतक पूरे करने वाले खिलाड़ी Babar Azam, विराट कोहली और डेविड वार्नर छूट गए काफी पीछे: बाबर आजम
ENG vs PAK ODI: सबसे कम पारियों में 14 शतक पूरे करने वाले खिलाड़ी Babar Azam, विराट कोहली और डेविड वार्नर छूट गए काफी पीछे: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने इंग्लैंड के विरुद्ध दूसरे वनडे मैच में 158 रनों की पारी खेली, इस पारी में बाबर आजम ने […]

ENG vs PAK ODI: सबसे कम पारियों में 14 शतक पूरे करने वाले खिलाड़ी Babar Azam, विराट कोहली और डेविड वार्नर छूट गए काफी पीछे: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने इंग्लैंड के विरुद्ध दूसरे वनडे मैच में 158 रनों की पारी खेली, इस पारी में बाबर आजम ने 14 चौके और 4 छक्के लगाए. बाबर आजम की ये पारी यादगार है, क्योंकि इस शतक के साथ बाबर आजम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 14 शतक (Fastest to 14 ODI centuries) लगाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में 81वीं पारी में अपना 14वां शतक जड़ा, जबकि इससे पहले महिला क्रिकेटर मेग लेनिंग 82 पारियों के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर थी. इंग्लैंड के विरुद्ध दूसरे वनडे मैच की बात करें तो बाबर आजम ने धीमी शुरुआत जरूर की थी, लेकिन जब वह एक बार सेट हुए तो उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. बाबर आजम की कप्तानी पारी के सहारे पाकिस्तान क्रिकेट 331 रनों का स्कोर खड़ा कर पाया.

ENG vs PAK ODI – सबसे कम पारियों में 14 शतक पूरे करने वाले बाबर आजम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के विरुद्ध खेलते हुए आज अपना 14वां शतक पूरा किया, और इसी के साथ उन्होंने सबसे कम पारियों में 14 शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. बाबर आजम ने 81वीं पारी में 14 शतक पूरे किए, जबकि इससे पहले पुरुष क्रिकेट में हाशिम आमला 84 पारियों के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर थे, और ओवरआल (महिला और पुरुष क्रिकेट) में मेग लेनिंग. मेग लेनिंग ने 14वां शतक 82वीं पारी में बनाया था.

यह भी पढ़ें – India Tour of Sri Lanka: Ajit Agarkar का Shikhar Dhawan को लेकर बड़ा ऐलान, कहा- वो अगर रन भी बनाएगा तो भी T20 WC Playing XI में जाना मुश्किल

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर डेविड वार्नर इस लिस्ट में चौथे और पांचवे नंबर पर है, लेकिन दोनों प्लेयर इस लिस्ट में बाबर आजम के आस पास नहीं है. डेविड वार्नर 98वीं पारी में अपना 14वां शतक, जबकि विराट कोहली ने ये 103 पारी में अपना 14वां शतक जड़ा था.

Editors pick