Cricket
ENG vs PAK: इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपनाया 25 साल पुराना Gazza हेयरस्टाइल, इंग्लैंड के इन फुटबॉलरों के हेयरकट को किया है कॉपी

ENG vs PAK: इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपनाया 25 साल पुराना Gazza हेयरस्टाइल, इंग्लैंड के इन फुटबॉलरों के हेयरकट को किया है कॉपी

ENG vs PAK: इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपनाया 25 साल पुराना Gazza हेयरस्टाइल, इंग्लैंड के इन फुटबॉलरों के हेयरकट को किया है कॉपी
ENG vs PAK: इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपनाया 25 साल पुराना Gazza हेयरस्टाइल, इंग्लैंड के इन फुटबॉलरों के हेयरकट को किया है कॉपी – इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team)  पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 16 जुलाई को ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेलने के लिए तैयार है. वहीं इंग्लैंड […]

ENG vs PAK: इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपनाया 25 साल पुराना Gazza हेयरस्टाइल, इंग्लैंड के इन फुटबॉलरों के हेयरकट को किया है कॉपी – इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team)  पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 16 जुलाई को ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेलने के लिए तैयार है. वहीं इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाड़ियों ने Euro 2020 के फाइनल में पहुंची अपनी टीम का जमकर सपोर्ट किया था और अब कुछ खिलाड़ी फुटबॉल टीम के खिलाड़ी का हेयरस्टाइल कॉपी कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरों के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाड़ी ENG vs PAK T20I सीरीज की तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि इस बार उनके हेयर स्टाइल ने सबका ध्यान अपनी ओर खीचा है. दरअसल ईएसपीएन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लियाम लिविंगस्टोन और जेसन रॉय (Jason Roy) दिखाई दे रहे हैं और इन दोनों ने इंग्लैंड के दो फुटबॉलरों ( Paul Gascoigne( Gazza) / Phil Foden) के हेयरस्टाइल को कॉपी किया है. ऑलराउंडर सैम करन भी कुछ इसी हेयरकट में दिख रहे हैं.

यहां हम आपको बता दें कि Paul Gascoigne (पॉल गैस्कोइग्ने) इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर है इनका निकनेम गज़ा (Gazza) भी है Paul Gascoigne ने यूरो 1996 में भी इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था. वहीं उस टूर्नामेंट के दौरान Paul Gascoigne ने bleached blond हेयर स्टाइल अपनाया था और लोगों ने काफी पसंद किया था. उस दौरान इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल तक का सफर तक किया था.
वहीं इंग्लैंड के ही दूसरे खिलाड़ी Phil Foden ने इस साल EURO 2020 के दौरान इसी हेयरस्टाइल (Gazza style haircut ) को कापी किया था. आपको एक दिलचस्प बात ये बता दें कि Paul Gascoigne ने जब इंग्लैंड के लिए यूरो 1996 में खेला था तो उसके 4 साल बाद Phil Foden का जन्म हुआ था.

Euro 2020- वहीं Phil Foden ने Euro 2020 के दौरान अपने नए हेयरस्टाइल (Gazza style haircut ) के बारे में सेंट जॉर्ज पार्क में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था: “सबसे पहले मैं यह कहना चाहता हूं कि बहुत समय से मेरे पास एक जैसे ही हेयरकट हैं, इसलिए मैंने सोचा कि मैं कुछ नया करने की कोशिश करूंगा और फिर मैं आज सुबह उठा और गाज़ा और एमिनेम से बहुत तुलना की. तो, हां, यह मेरी अपनी बात थी और लोगों ने इसे किसी और चीज में बदल दिया लेकिन उन्होंने कहा है कि उन्हें यह पसंद आया इसलिए यह एक पॉजिटिव बात है, जिसके बारे में मैं हैरान हूं.” Gascoigne के साथ तुलना पर उन्होंने कहा: “मुझे गाज़ा के टीवी पर हाइलाइट देखना याद है. वह एक अविश्वसनीय खिलाड़ी थे.

ये भी पढ़ें- ENG vs PAK T20 Series: इंग्लैंड की टी20 टीम का एलान, कप्तान इयोन मॉर्गन की हुई वापसी, बेन स्टोक्स हुए बाहर, देखें पूरी टीम

इटली ने EURO 2020 फाइनल में इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप – यूरो 2020 का खिताब जीता. दोनों टीमें नियमित और अतिरिक्त समय तक 1-1 से बराबरी पर थी. यह दूसरा अवसर है जबकि इटली यूरो चैंपियन बना.

ENG vs PAK 1st T20I- ENG vs PAK: इससे पहले पाकिस्तान के विरुद्ध टी20 सीरीज के लिए मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने अपनी 16 प्लेयर्स की टीम (England Sqauad vs Pakistan) का एलान कर दिया है. इंग्लैंड – पाकिस्तान टी20 सीरीज में मेजबान की कमान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) संभालेंगे. मॉर्गन समेत कई प्लेयर्स ने पाकिस्तान के विरुद्ध टी20 सीरीज (ENG vs PAK 1st T20I) में वापसी की है, जो कोरोना वायरस के कारण वनडे टीम में नहीं खेल सके थे. Jason Roy और लियाम लिविंगस्टोन भी इस टीम का हिस्सा हैं.

Editors pick