Cricket
ENG vs PAK 3rd ODI: England vs Pakistan मैच में हुआ कुछ ऐसा जिसे जानकर हो जाएंगे हैरान, इंग्लैंड की जमीन पर वनडे पहली बार गेंद से हुआ यह कमाल, देखिए Video

ENG vs PAK 3rd ODI: England vs Pakistan मैच में हुआ कुछ ऐसा जिसे जानकर हो जाएंगे हैरान, इंग्लैंड की जमीन पर वनडे पहली बार गेंद से हुआ यह कमाल, देखिए Video

ENG vs PAK : इंग्लैंड का ‘शेन वॉर्न’ बन सकता है ये युवा स्पिनर, पाकिस्तानी बल्लेबाज को आउट करने के लिए फेंकी वनडे इतिहास की सबसे ज्यादा स्पिन करती हुई गेंद!, देखें Video
ENG vs PAK 3rd ODI: England vs Pakistan मैच में हुआ कुछ ऐसा जिसे जानकर हो जाएंगे हैरान, इंग्लैंड की जमीन पर वनडे पहली बार गेंद से हुआ यह कमाल- इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के उभरते हुए युवा लेग स्पिनर मैट पार्किंसन (Matt Parkinson ) ने अपनी […]

ENG vs PAK 3rd ODI: England vs Pakistan मैच में हुआ कुछ ऐसा जिसे जानकर हो जाएंगे हैरान, इंग्लैंड की जमीन पर वनडे पहली बार गेंद से हुआ यह कमाल- इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के उभरते हुए युवा लेग स्पिनर मैट पार्किंसन (Matt Parkinson ) ने अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खीचा है. पार्किंसन को कई क्रिकेट एक्सपर्ट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ युवा लेग स्पिनर के रूप में मानते हैं और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हुई सीरीज में इन दावों को सही ठहराया.

ENG vs PAK 3rd ODI – पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam-ul-Haq ) को आउट करने के लिए मैट पार्किंसन ने लगभग 12.1° तक स्पिन कर रही गेंद पर बोल्ड किया. जो क्रिकविज़ के अनुसार एकदिवसीय इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा स्पिन लेती हुई गेंद है.

ENG vs PAK 3rd ODI: इंग्लैंड के मैट पार्किंसन ने तीन महीने पहले लंकाशायर के लिए एक काउंटी मैच में शेन वॉर्न की ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ की नकल करके नॉर्थम्पटनशायर के एडम रॉसिंगटन को बोल्ड किया था, जिसे ball of the 21st century माना गया था. उस समय इसकी तुलना 1993 की एशेज में शेन वॉर्न द्वारा फेंकी गई ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ से की गई. उसके बाद से 24 वर्षीय गेंदबाज से सभी की उम्मीदें बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ें- ENG vs PAK 3rd ODI: कप्तान Babar Azam ने 158 रनों की खेली दमदार पारी, अपने नाम किए कई बड़े रिकॉर्ड

तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान की टीम 113/1 के स्कोर के साथ एक मजबूत टोटल की तरफ बढ़ रही थी लेकिन ओवर द विकेट गेंदबाजी करते हुए मैट पार्किंसन ने पाकिस्तानी बल्लेबाज को अपने स्पिन के जाल में फंसा लिया. 56 रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे इमाम उल हक को मैट ने लगभग छठे स्टंप के आस-पास फुल और वाइड गेंद की और ये गेंद देखकर अर्धशतक पूरा कर चुके इमाम उसको ड्राइव करने के लिए गए लेकिन इसके बाद जो वो सभी के लिए बहुत हैरान कर देना वाला पल था क्योंकि गेंद ने वहां से इतना टर्न किया कि बैट और पैड के बीच के गैप से मीडिल और ऑफ स्टंप के बीच में जा लगी. क्रिकविज़ ने बाद में खुलासा किया कि पार्किंसन की गेंद ‘एकदिवसीय इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी स्पिनिंग गेंद’ थी, जिसने 12.1 ° का बड़ा स्पिन किया.

Editors pick