Cricket
ENG vs PAK 2nd ODI: 52 रनों से हारा पाकिस्तान, इंग्लैंड ने बनाई अजेय बढ़त

ENG vs PAK 2nd ODI: 52 रनों से हारा पाकिस्तान, इंग्लैंड ने बनाई अजेय बढ़त

ENG vs PAK 2nd ODI: 52 रनों से हारा पाकिस्तान, इंग्लैंड ने बनाई अजय बढ़त
ENG vs PAK 2nd ODI: 52 रनों से हारा पाकिस्तान, इंग्लैंड ने बनाई अजय बढ़त: बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दूसरे वनडे मैच में 52 रनों से करारी शिकस्त दी, और इसी के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त बना ली है. इंग्लैंड टीम […]

ENG vs PAK 2nd ODI: 52 रनों से हारा पाकिस्तान, इंग्लैंड ने बनाई अजय बढ़त: बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दूसरे वनडे मैच में 52 रनों से करारी शिकस्त दी, और इसी के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त बना ली है. इंग्लैंड टीम के लिए लुइस ग्रेगरी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए, इसके अलावा साकिब महमूद और क्रेग ओवरटन और मैट पार्किंसन ने 2-2 विकेट चटकाए. मैच में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम एक बार फिर सस्ते में पवेलियन लौट गए, और टीम के लिए अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके.

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित किया. हसन अली के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड पर थोड़ा दबाव बना सकी, और इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 247 रनों पर रोक दिया. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने इस लक्ष्य का बचाव करते हुए शानदार गेंदबाजी की, हालांकि सऊद शकील ने अंत तक अच्छी बल्लेबाजी की, और जब तक वह क्रीज पर थे पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जीत की उम्मीदें बरकरार थी. सऊद शकील ने पाकिस्तान टीम में सर्वाधिक 56 रनों की पारी खेली.

England Innings 247/10 (45.2 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Philip Salt b Saud Shakeel 60 54 10 0 111.11
Dawid Malan c SH Khan b Hasan Ali 0 6 0 0 0.00
Zak Crawley b S Afridi 0 1 0 0 0.00
James Vince b SH Khan 56 52 8 0 107.69
Ben Stokes (C) b Hasan Ali 22 26 2 1 84.62
John Simpson (WK) b Hasan Ali 17 19 2 0 89.47
Lewis Gregory c FK Zaman b Haris Rauf 40 47 4 0 85.11
Craig Overton c Mohammad Rizwan b Hasan Ali 0 3 0 0 0.00
Brydon Carse b Haris Rauf 31 41 2 0 75.61
Saqib Mahmood c Haris Rauf b Hasan Ali 8 16 1 0 50.00
Matt Parkinson Not out 7 8 1 0 87.50
Extra 6 (b 0, w 5, nb 1, lb 0)
Total 247/10 (45.2)
BOWLING O M R W ECON
Shaheen Afridi 8 0 37 1 4.63
Hasan Ali 9.2 0 51 5 5.46
Faheem Ashraf 6 0 45 0 7.50
Haris Rauf 9 0 54 2 6.00
Shadab Khan 10 1 46 1 4.60
Saud Shakeel 3 0 14 1 4.67

हसन अली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मुकाबले में वापिस लेकर आए, उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स समेत अभी तक 4 विकेट चटका दिए हैं.

  • शादाब खान ने जेम्स विंस को बोल्ड कर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए चौथी विकेट चटकाई. जेम्स विंस तेज बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होंने 52 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली.
  • पाकिस्तानी गेंदबाज सऊद शकील ने साल्ट को बोल्ड कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई, उन्होंने साल्ट को 60 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजा. साल्ट ने 10 चौकों की मदद से 54 गेंदों में 60 रन बनाए.
  • पी साल्ट के साथ जेम्स विंस ने भी अपने गियर चेंज कर लिए, और बड़े शॉट्स खेले. फिलहाल दोनों के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी बन रही है. पी साल्ट और जे विंस दोनों ने अपना अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.


4:40 pm: Update – पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है.

4:30 pm: Update- प्रत्येक टीम 47-47 ओवर खेलेगी.


Update – लॉर्ड्स मैदान पर होने जा रहे इंग्लैंड पाकिस्तान मुकाबले पर बारिश ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. बारिश एक बार फिर शुरू हो गई है, और पिच को कवर्स से एक बार फिर ढका गया है.


Toss Update – भारतीय समयनुसार टॉस 3 बजे होना था, लेकिन गीली आउटफील्ड और हल्की बारिश के कारण इसमें देरी हुई. अब टॉस 3:45 pm पर होगा और मैच 4 बजे शुरू होगा.

पाकिस्तान के लिए करो या मारो वाला मुकाबला

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए दूसरा वनडे मैच करो या मरो वाला मुकाबला है, अगर टीम मैच हारती है तो सीरीज भी गवां बैठेगी. इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बात करें तो टीम में कई युवा प्लेयर्स है, क्योंकि सीरीज के लिए चुनी गई टीम को कोरोना केस सामने आने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर अंतिम दिन ही बदल दिया था. इस टीम को टीम के अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स लीड कर रहे हैं. बेन स्टोक्स अपना 100वां एकदिवसीय मैच खेलने उतरेंगे.

Editors pick