Cricket
ENG vs NZ Semifinal: जानिए कौन हैं न्यूज़ीलैंड को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने वाले डेरेल मिचेल, डेब्यू के दो साल बाद राइट टाइम पर लगाया पहला अर्धशतक

ENG vs NZ Semifinal: जानिए कौन हैं न्यूज़ीलैंड को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने वाले डेरेल मिचेल, डेब्यू के दो साल बाद राइट टाइम पर लगाया पहला अर्धशतक

ENG vs NZ Semifinal: Darrell Mitchell ने न्यूज़ीलैंड को पहली बार T20 World Cup के फाइनल में पहुंचाया, डेब्यू के दो साल बाद लगाया पहला अर्धशतक
ENG vs NZ Semifinal-T20 World Cup-Darrell Mitchell: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand T20) के बीच अबु धाबी में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीतकर पहली बार टी20 विश्वकप के फाइनल में जगह बनाई। मैच के हीरो रहे डेरेल मिचेल ने […]

ENG vs NZ Semifinal-T20 World Cup-Darrell Mitchell: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand T20) के बीच अबु धाबी में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीतकर पहली बार टी20 विश्वकप के फाइनल में जगह बनाई। मैच के हीरो रहे डेरेल मिचेल ने 47 गेदों पर नाबाद 72 रन की पारी खेली। यह उनका टी20 इंटरनेशनल में पहला अर्धशतक है। इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में उनका बेस्ट स्कोर 49 रन था। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

सही समय पर लगाया अर्धशतक

Know about Darrell Mitchell-who is Darrell Mitchell: डेरेल मिचेल ने अपने डेब्यू के दो साल बाद पहला अर्धशतक लगाया। उनका यह अर्धशतक बिल्कुल सही समय पर आया। इस पारी की बदौलत उन्होंने अपनी टीम को फाइनल का टिकट दिलाया। अपनी तूफानी पारी में मिचेल ने 4 चौके और चार छक्के जड़े। मिचेल ने अपने 21वें मैच में फिफ्टी जड़ी है। इससे पहले वह फिफ्टी बनाने से एक रन से चूक गए थे। आइए जाने हैं डेरेल मिचेल के बारे में…

डेरेल मिचेल के पिता रग्बी कोच

  • डेरेल जोसेफ मिचेल का जन्म 20 मई 1991 को हैमिल्टन में हुआ था।
  • वह मध्यक्रम के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं।
  • हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्वकप 2021 के सेमीफाइन में उन्होंने ओपनिंग की।
  • उनके पिता जॉन मिशेल न्यूजीलैंड के पूर्व रग्बी कोच हैं।
  • मिचेल ने 6 फरवरी 2019 को भारत के खिलाफ वेलिंग्टन मैच से टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था।
  • डेरेल ने अब तक 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।
  • इस दौरान उन्होंने 24.64 की औसत और 139.11 के स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए हैं।
  • टी20 विश्वकप 2021 के सेमीफाइनल में बनाए गए नाबाद 72 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है।
  • मिचेल ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 28 चौके और 13 छक्के जड़े हैं।
  • इसके अलावा मिचेल ने टी20 इंटरनेशनल में 5 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)

टेस्ट क्रिकेट का रिकॉर्ड
मिचेल ने 3 दिसंबर 2019 को इंग्लैंड के खिलाफ हैमिल्टन ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान मिचेल ने 58 की औसत और 58.29 के स्ट्राइक रेट से 232 रन बनाए हैं। 102 रन नाबाद टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर है। टेस्ट मैच में मिचेल ने 1 अर्धशतक और एक शतक जड़ा है। इसके अलावा मिचेल ने टेस्ट क्रिकेट में 1 विकेट भी अपने नाम किया है।

वनडे में मिचेल का रिकॉर्ड
Know about Darrell Mitchell-who is Darrell Mitchell: डेरिल मिचेल ने 20 मार्च 2021 को बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। मिचेल ने अभी तक न्यूजीलैंड की ओर से सिफ 3 एक दिवसीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 114.28 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं। 100 रन नाबाद उनका सर्वाधिक स्कोर है। मिचेल ने एक दिवसीय मुकाबलों में अब तक 11 चौके और 2 छक्के भी लगाए हैं।

ये भी पढ़ें: ENG vs NZ Semifinal: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड टीम से लिया 2019 फाइनल की हार का बदला, पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला खेलेगी कीवी टीम

मुकाबले का हाल
ENG vs NZ Semifinal-T20 World Cup-Darrell Mitchell: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 166 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 6 गेंद शेष रहते 5 विकेट से मुकाबले को जीत लिया। न्यूजीलैंड के जीत के हीरो रहे डेरिल मिचेल जिन्होंने 47 गेदों पर नाबाद 72 रन की पारी खेली, जिमी नीशम ने 11 गेंदों पर 27 रन बनाए। वहीं डेवोन कॉनवे 38 गेंदों पर 46 रन बनाए।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick