Cricket
ENG Vs NZ: स्टुअर्ट ब्रॉड चाहते हैं कि ‘सॉफ्ट सिगनल’ का नियम खत्म करे आईसीसी, जानिए क्या है वजह

ENG Vs NZ: स्टुअर्ट ब्रॉड चाहते हैं कि ‘सॉफ्ट सिगनल’ का नियम खत्म करे आईसीसी, जानिए क्या है वजह

ENG Vs NZ: स्टुअर्ट ब्रॉड चाहते हैं कि ‘सॉफ्ट सिगनल’ का नियम खत्म करे आईसीसी, जानिए क्या है वजह
ENG Vs NZ: स्टुअर्ट ब्रॉड चाहते हैं कि ‘सॉफ्ट सिगनल’ का नियम खत्म करे आईसीसी, जानिए क्या है वजह- इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड चाहते हैं कि आईसीसी ‘सॉफ्ट सिगनल’ का नियम खत्म कर दे क्योंकि यह अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर रहा और इससे मैच अधिकारियों की स्थिति विकट हो जाती है. […]

ENG Vs NZ: स्टुअर्ट ब्रॉड चाहते हैं कि ‘सॉफ्ट सिगनल’ का नियम खत्म करे आईसीसी, जानिए क्या है वजह- इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड चाहते हैं कि आईसीसी ‘सॉफ्ट सिगनल’ का नियम खत्म कर दे क्योंकि यह अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर रहा और इससे मैच अधिकारियों की स्थिति विकट हो जाती है.

दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कोंवे से जुड़े विवादित फैसले के बाद ब्रॉड ने यह बात कही. ब्रॉड का मानना था कि कोंवे 22 के स्कोर पर स्लिप में जाक क्रॉले द्वारा लपके गए थे. मैदानी अंपायर ने फैसला टीवी अंपायर माइकल गॉ पर छोड़ा जिन्होंने नॉट आउट का सॉफ्ट सिगनल दिया.

ये भी पढ़ें- ICC WTC Final: भारतीय टीम के भीतर अभ्यास मैच में ऋषभ पंत ने जड़ा शतक, शुभमन ने बनाए 85 रन

उन्होंने कहा ,‘‘लेकिन इसमें अंपायरों की गलती नहीं है जो 40 गज दूर होते हैं. इस नियम से उनकी स्थिति कठिन हो गई है.’’

ब्रॉड ने आईसीसी से इस पर गौर करने और जरूरी उपाय करने की अपील की. उन्होंने कहा ,‘‘ अगर आप इस नियम के सकारात्मक और नकारात्मक पहलू देखें तो नकारात्मक अधिक है. मुझे लगता है कि यह खराब नियम है और आईसीसी को अगली बैठक का इंतजार नहीं करते हुए इसे हटा देना चाहिये.’’
नोट – (भाषा)

Editors pick