Cricket
ENG vs NZ: Ollie Robinson के अश्लील ट्वीट्स की जांच करेगी ECB, टीम से बाहर होना लगभग तय!

ENG vs NZ: Ollie Robinson के अश्लील ट्वीट्स की जांच करेगी ECB, टीम से बाहर होना लगभग तय!

ENG vs NZ: Ollie Robinson के विवादित ट्वीट्स की जांच करेगी ECB, जुर्माना या बैन लगा सकता है बोर्ड
ENG vs NZ: Ollie Robinson के अश्लील ट्वीट्स की जांच करेगी ECB, टीम से बाहर होना लगभग तय!: न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेले जा रहे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले इंग्लैंड के बोलिंग आलराउंडर प्लेयर ओली रॉबिंसन अपने पिछले ट्वीट्स को लेकर विवादों में है. ओली रॉबिंसन पर मैच प्रतिबंध और जुर्माने का खतरा मंडराने […]

ENG vs NZ: Ollie Robinson के अश्लील ट्वीट्स की जांच करेगी ECB, टीम से बाहर होना लगभग तय!: न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेले जा रहे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले इंग्लैंड के बोलिंग आलराउंडर प्लेयर ओली रॉबिंसन अपने पिछले ट्वीट्स को लेकर विवादों में है. ओली रॉबिंसन पर मैच प्रतिबंध और जुर्माने का खतरा मंडराने लगा है. दरअसल डेब्यू करने वाले रॉबिंसन के पुराने ट्वीट्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, ये ट्वीट्स अपमानजनक और सेक्सिएस्ट ट्वीट थे. अब इस मामले में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इन ट्वीट्स को लेकर जांच करेगी, और रॉबिंसन पर जुर्माना लगा सकती है.

दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं रॉबिंसन

ओली रॉबिंसन का डेब्यू मैच शानदार रहा है, उन्होंने अब तक न्यूजीलैंड के 6 विकेट चटकाए हैं. इसमें टॉप बल्लेबाज रोज टेलर और टॉम लेथम का विकेट भी शामिल है. हालांकि जांच के बाद ओली रॉबिंसन को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ सकता है. वहीं ओली रॉबिंसन पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है. आपको बता दें कि काफी समय पुराने इन ट्वीट्स को लेकर क्रिकेटर रॉबिंसन ने माफ़ी मांगी थी.

क्या है पूरा मामला

दरअसल ओली रॉबिंसन के पुराने अश्लील ट्वीट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे, जो अपमानजनक थे. ये लिंगभेद और नस्लीय भेदभाव वाले ट्वीट्स थे. ट्वीट्स 2012 के समय के हैं, और इस पर माफ़ी मांगते हुए ओली रॉबिंसन ने कहा था कि इस दौरान वह बुरे समय से गुजर थे. क्रिकेट क्लब द्वारा उन्हें छोटी उम्र में बाहर करने के बाद ये ट्वीट किए थे, ऐसा ओली रॉबिंसन ने कहा.

यह भी पढ़ें- ICC WTC Final: अजित अगरकर ने बताया, इन 3 तेज गेंदबाजों के साथ फाइनल में खेल सकती है टीम इंडिया

ओली रॉबिंसन के ट्वीट्स की जानकारी नहीं थी – Yorkshire Spokeperson

Yorkshire Spokeperson के हवाले से डेली मेल में लिखा गया. ओली रॉबिंसन ने जूनियर प्रोफेशनल कॉन्ट्रैक्ट 19 सितम्बर 2013 में किया था, जुलाई 20216 में उन्होंने क्लब छोड़ दिया था. क्लब को ओली रॉबिन्सन के साथ अनुबंध करने से पहले इन सोशल मीडिया पोस्ट्स के बारे में नहीं पता था. क्लब इन पोस्ट्स की कड़ी निंदा करता है, और हमारे समाज और खेल जगत में इन नस्लीय भेडबजाव और सेक्सिस्म के लिए कोई जगह नहीं है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 9 साल पहले किए गए इन ट्वीट्स को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड जांच करेगा, और ओली रॉबिंसन को अगले मैच में इंग्लैंड टीम से बाहर किया जा सकता है. उन पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

Editors pick