Cricket
ENG vs NZ LIVE: अगर इंग्लैंड-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल टाई हुआ तो क्या होगा? बाउंड्री काउंट नियम की जगह इस बार ये है नया रूल

ENG vs NZ LIVE: अगर इंग्लैंड-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल टाई हुआ तो क्या होगा? बाउंड्री काउंट नियम की जगह इस बार ये है नया रूल

ENG vs NZ LIVE: अगर इंग्लैंड-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल टाई हुआ तो क्या होगा?- England vs New Zealand semifinal, T20 World Cup 2021, ENG vs NZ
ENG vs NZ LIVE-England vs New Zealand Semifinal Live: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार (10 नवंबर) को खेला जाएगा। दोनों टीमें पिछली बार 2019 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने हुई थीं तब मैच टाई हो गया था। उसके बाद रोमांचक तरीके से […]

ENG vs NZ LIVE-England vs New Zealand Semifinal Live: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार (10 नवंबर) को खेला जाएगा। दोनों टीमें पिछली बार 2019 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने हुई थीं तब मैच टाई हो गया था। उसके बाद रोमांचक तरीके से सुपर ओवर भी टाई हुआ था। मैच का फैसला बाउंड्री काउंट नियम से हुआ था। इंग्लैंड ने 50 ओवर में न्यूजीलैंड की तुलना में ज्यादा बाउंड्री लगाए थे। अब क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल है कि अगर टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भी दोनों के बीच टाई हो गया तो क्या होगा? खेल से जुड़ी की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

ICC Rules for T20 World Cup 2021:

  • आईसीसी ने बाउंड्री काउंट नियम को उस मुकाबले के बाद विवादित बाउंड्री काउंट नियम को हटा दिया था।
  • अगर इस बार दोनों के बीच सेमीफाइनल मैच टाई हुआ था तो फैसला सुपर ओवर में होगा।
  • सुपर ओवर तक तक चलता रहेगा जब तक मैच का नतीजा सामने नहीं आ जाता।
  • सुपर ओवर में आउट होने वाला बल्लेबाज फिर से अगले सुपर ओवर में बल्लेबाजी नहीं कर सकेगा।

England vs New Zealand Semifinal Live: 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड ने 22 चौके और दो छक्के लगाए थे। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम 14 चौके और दो छक्के ही लगा सकी थी। मैच में जीत के करीब पहुंचकर भी केन विलियमसन की टीम ट्रॉफी नहीं उठा सकी थी। अबू धाबी में अपने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में विलियमसन को बाउंड्री काउंट नियम की याद आ गई। उन्होंने कहा कि शुक्र है कि इस बार ये नियम नहीं है।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2021: वर्ल्ड कप में फेल होने के बाद स्वदेश लौटे भारतीय खिलाड़ी, MS Dhoni पहुंचे रांची

ENG vs NZ LIVE: न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा कि इस बार वह नियम नहीं होगा जो कि अच्छी बात है। उन्होंने कहा, “मैच का परिणाम उनके हाथ में नहीं है, लेकिन इस बार मैच का फैसला बाउंड्री के नियम से नहीं होगा। यह खुशी की बात है। वह (वर्ल्ड कप 2019 फाइनल) एक शानदार मैच था। उसमें हिस्सा लेना मेरे और मेरे साथियों के लिए खुशी की बात थी। कुछ चीजें हमारे पक्ष में नहीं गई थीं। कुछ नियम थे और मैच उस तरफ गया था और इससे मैच का परिणाम निकला था। हम जो करना चाहते थे वो हमने उस मैच में किया था और हम इसी तरह से अपने आप को परखते हैं।”

England vs New Zealand Semifinal Live: टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भाग लेने वाले दो अंपायर, दक्षिण अफ्रीका के मरैस इरास्मस और श्रीलंका के कुमार धर्मसेना, वही जोड़ी हैं जो दो साल पहले वर्ल्ड कप फाइनल में भी थी।

ENG vs NZ LIVE: विलियमसन ने कहा, ‘‘आईपीएल और फ्रेंचाइजी टीमों के शिविरों से सभी देशों के खिलाड़ियों को यहां की परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझने में मदद मिली।’’ विलियमसन ने कहा कि भाग्य ने भी उनकी टीम का साथ दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते थे कि कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है और हमने पूरी प्रतियोगिता में ऐसा देखा। कुछ टीमों ने खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत की थी। मैच वाले दिन भाग्य ने भी हमारा साथ दिया। इसलिए हम खुद को भाग्यशाली महसूस करते हैं कि उस चरण से आगे बढ़ने में सफल रहे तथा हमने अच्छी क्रिकेट खेली और हम इसे जारी रखना चाहते हैं।’’

खेल से जुड़ी की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick