ENG vs NZ: पहले टेस्ट से पहले कप्तान जो रुट हुए चोटिल, अभ्यास के दौरान हाथ पर लगी गेंद
ENG vs NZ: पहले टेस्ट से पहले कप्तान जो रुट हुए चोटिल, अभ्यास के दौरान हाथ पर लगी गेंद: मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट…

ENG vs NZ: पहले टेस्ट से पहले कप्तान जो रुट हुए चोटिल, अभ्यास के दौरान हाथ पर लगी गेंद: मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच कल से लॉर्ड्स के मैदान पर शुरू होगा, लेकिन उससे पहले इंग्लैंड के लिए एक बुरी खबर आ रही है. इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रुट अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए हैं. सोमवार को अभ्यास के दौरान कप्तान जो रुट को सीधे हाथ पर चोट लग गई है. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच से पहले जो रुट का चोटिल होना, मेजबान के लिए सीरीज को लेकर अच्छी खबर नहीं है. आपको बता दें कि सोमवार को इंग्लिश टीम के कोच Chris Silvewood प्लेयर्स को गेंद थ्रो की प्रैक्टिस करवा रहे थे, इसी दौरान कप्तान जो रुट को दाएं हाथ पर चोट लगी.
चोट लगने के बाद जो रुट तुरंत मैदान से बाहर चले गए, और असिस्टेंट कोच पॉल कोलिंगवुड के साथ ट्रीटमेंट ली. हालांकि वह ट्रीटमेंट के बाद एक बार फिर मैदान पर उतरे, लेकिन उन्होंने ट्रेनिंग सेशन में भाग नहीं लिया. बाद में सामने आया कि डॉग थ्रोअर ट्रेनिंग डिवाइस से आती हुई गेंद उनके सीधे हाथ पर लग गई थी.
जो रुट हुए बाहर तो सैम बिलिंग्स करेंगे कप्तानी !
इंग्लिश कप्तान जो रुट को लेकर टीम मैनेजमेंट ने कहा, वह मंगलवार को होने वाली मेजर ट्रेनिंग प्रैक्टिस में शामिल नहीं हो सकेंगे, उनकी चोट और मैच से पहले सावधानी के तौर पर ये फैसला लिया गया है. हालांकि मुश्किल है कि वह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध पहले टेस्ट मैच से बाहर होंगे. लेकिन अगर ऐसा होता है तो जो रुट की जगह सैम बिलिंग्स इंग्लिश टीम की कमान संभालेंगे.
Our latest @NBCricket training kit on view at Lord’s today ? pic.twitter.com/YzILe3Qm6Z
— England Cricket (@englandcricket) May 31, 2021
यह भी पढ़ें- असगर अफगान से छीनी गई अफगानिस्तान टीम की कप्तानी, हशमतुल्लाह शाहिदी बनाए गए नए कप्तान
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले मेजबान के विरुद्ध खेलेगा न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और भारत के बीच 18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय टीम 2 जून को रवाना होगी. वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 2 जून से मेजबान इंग्लैंड के विरुद्ध पहला टेस्ट मैच खेलेगा. 2 टेस्ट मैच सीरीज का अंतिम मुकाबला 10 से 14 जून तक खेला जाएगा, इस मुकाबले में प्रति दिन 18 हजार लोगों को स्टेडियम में आने की अनुमति दी जाएगी.