ENG vs NED: इंग्लैंड की पारी के दौरान दिखा मजेदार नजारा, झाड़ियों में गेंद ढूंढ़ते नजर आए खिलाड़ी, देखें-Video
ENG vs NED: हम सभी ने गली क्रिकेट (Street Cricket) में कई बार बच्चों को अपनी गेंद खो जाने के बाद ढूंढ़ते…

ENG vs NED: हम सभी ने गली क्रिकेट (Street Cricket) में कई बार बच्चों को अपनी गेंद खो जाने के बाद ढूंढ़ते हुए बहुत बार देखा होगा। लेकिन आज हम जिसके ऊपर बात करने वाले हैं वह इससे बिल्कुल अलग है। अब ऐसा ही एक नजारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में देखने को मिला है। यह नजारा इंग्लैंड (England) और नीदरलैंड (Netherlands) के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान सभी को देखने के लिए मिला। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in
Dawid Malan six ball ends up in the trees. Reminded me of the school days we went about searching the ball while playing cricket 🤣🤣🤣🤣 #NEDvsENG
— Waadaplaya!!! 🏏 (@waadaplaya) June 17, 2022
pic.twitter.com/sQ8wBad8XO
ENG vs NED: हुआ ये कि, इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान (David Malan) ने मैच के दौराम एक शानदार चक्का जड़ा, जो सीधा घनी झाड़ियों और पेड़ों के बीच जा गिरा। इसके तुरंत बाद नीदरलैंड के कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ बॉल को ढूंढ़ते रहे। लेकिन गेंद नहीं मिली। तो फिर कैमरामैन के साथ कुछ खिलाड़ी झाड़ियों में गेंद ढूंढ़ते हुए नजर आए। अब इसका विडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े: Ruturaj Gaikwad: डेल स्टेन ने पढ़े ऋतुराज गायकवाड़ की तारीफ में कसीदे, बोले-दो साल में बहुत…
लोग इस विडियो को काफी ज्यादा देखना भी पसंद कर रहे हैं और कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। अब यह नजारा देखने के बाद सभी को गली क्रिकेट की याद आ गई होगी। गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान अक्सर ऐसा देखने के लिए सभी को ज़रूर मिला होगा।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।