Cricket
ENG vs IND: कप्तान विराट कोहली को बीच मैदान पर आया गुस्सा, अंपायर्स को दिखाई इंग्लैंड के बल्लेबाज की गलती

ENG vs IND: कप्तान विराट कोहली को बीच मैदान पर आया गुस्सा, अंपायर्स को दिखाई इंग्लैंड के बल्लेबाज की गलती

ENG vs IND: कप्तान विराट कोहली को बीच मैदान पर आया गुस्सा, अंपायर्स को दिखाई इंग्लैंड के बल्लेबाज की गलती
Ind vs Eng 4th Test: कप्तान विराट कोहली को बीच मैदान पर आया गुस्सा, अंपायर्स को दिखाई इंग्लैंड के बल्लेबाज की गलती- भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर कप्तान विराट कोहली अंपायर्स से बातचीत करते हुए नजर आए। इस बार विराट कोहली अंपायर्स से इंग्लैंड के बल्लेबाज हसीब […]

Ind vs Eng 4th Test: कप्तान विराट कोहली को बीच मैदान पर आया गुस्सा, अंपायर्स को दिखाई इंग्लैंड के बल्लेबाज की गलती- भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर कप्तान विराट कोहली अंपायर्स से बातचीत करते हुए नजर आए। इस बार विराट कोहली अंपायर्स से इंग्लैंड के बल्लेबाज हसीब हमीद की गलती को बताते हुए नजर आए। दरअसल इंग्लैंड की पारी की शुरुआत में सलामी बल्लेबाज Haseeb Hameed गार्ड ले रहे थे और अपने जूते से पिच पर निशान बना रहे थे जोकि क्रीज से काफी दूर डेंजर एरिया के करीब था, इसके बावजूद अंपायर ने इसकी अनदेखी की।

Virat Kohli, Ind vs Eng 4th test, India Tour of England, Ind vs England live, Haseeb Hameed, Team India, Haseeb Hameed, Folloe Live https://hindi.insidesport.in/

ये भी पढ़ें- Sidharth Shukla Death: सिद्धार्थ शुक्ला को था क्रिकेट खेलने का शौक, बैटिंग के साथ करते थे खतरनाक गेंदबाजी; वीडियो हो रहा वायरल

Ind vs Eng 4th Test: नियमों के अनुसार, एक बल्लेबाज गार्ड को अपनी क्रीज से 5 फीट दूर नहीं ले जा सकता है क्योंकि जब वह फ्रंट फुट शॉट खेलेगा तो खिलाड़ियों के जूते में लगीं स्पाइक्स (कील) पिच को नुकसान पहुंचा सकती है। इससे पहले ऋषभ पंत को तीसरे टेस्ट मैच के दौरान क्रीज से 5 फीट दूर स्टांस लेने पर अंपायर ने उन्हें टोका था और उन्हें अपना स्टांस बदलना पड़ा था।

चौथे टेस्ट मैच की बात करे तो विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर को छोड़कर भारत का कोई बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों की स्विंग और सीम का सामना नहीं कर सका लेकिन जसप्रीत बुमराह ने खतरनाक पहले स्पैल में दो विकेट चटकाकर चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन भारत को मैच में लौटाया।

पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत के 191 रन के जवाब में इंग्लैंड ने तीन विकेट 53 रन पर गंवा दिये थे। बुमराह ने दोनों सलामी बल्लेबाजों रोरी बर्न्स (5) और हसीब हमीद (0) को पवेलियन भेजा जब स्कोर बोर्ड पर छह ही रन टंगे थे। बुमराह ने छह ओवर में 15 रन देकर दो विकेट चटकाये।

Also Read: IND vs ENG LIVE: Brave James Anderson bowled in 4th test with deep cut & blood visible from his knee, check out

Virat Kohli, Ind vs Eng 4th test, India Tour of England, Ind vs England live, Haseeb Hameed, Team India, Haseeb Hameed, Folloe Live https://hindi.insidesport.in/

Editors pick