IND vs ENG Test: लॉर्ड्स टेस्ट में Ashwin के साथ उतरने वाली थी टीम इंडिया, अचानक ही टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग-11 से कर दिया बाहर; जानिए पूरा मामला
Eng vs Ind Test: लॉर्ड्स टेस्ट में Ashwin के साथ उतरने वाली थी टीम इंडिया, अचानक ही टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग-11 से…

Eng vs Ind Test: लॉर्ड्स टेस्ट में Ashwin के साथ उतरने वाली थी टीम इंडिया, अचानक ही टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग-11 से कर दिया बाहर; जानिए पूरा मामला- टीम इंडिया ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में हराकर 5 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस टेस्ट में कप्तान विराट कोहली 4 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरे थे। बतौर स्पिनर सिर्फ रवींद्र जडेजा को प्लेइंग-11 में जगह मिली थी। 400 से ज्यादा विकेट ले चुके रविंचद्रन अश्विन को लॉर्ड्स और सीरीज के पहले नॉटिंघम टेस्ट में भी जगह नहीं मिली थी। Eng vs Ind Test Series, Ravichandran Ashwin, IND vs ENG Lord Test, India vs England Series, R Ashwin
अश्विन को सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट से बाहर किए जाने पर दिग्गज खिलाड़ियों ने आलोचना की थी। किसी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि आखिर क्यों इतने बड़े प्लेयर को दोनों टेस्ट से बाहर बैठाया गया। अब आखिरकार अश्विन ने खुद ही इस बात का खुलासा किया है।
धूप निकलती तो शायद लॉर्ड्स टेस्ट खेल सकते थे अश्विन
ऑफ स्पिनर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल कुट्टी स्टोरी पर कहा कि मैच से पहले मेरे साथ एक हास्यास्पद बात यह हुई कि टीम मैनेजमेंट मुझे लॉर्ड्स टेस्ट में खिलाना चाहता था। उन्होंने कहा कि बाहर तापमान गर्म है, तो आप खेलने के लिए तैयार हो जाइए। अचानक ब्रैकफास्ट से पहले सुबह बारिश हो गई और सबकुछ धुल गया।
तब मैंने मजाकिया अंदाज में टीम मैनेजमेंट से कहा कि अब बारिश आ गई है, ऐसे में अब आप फिर से गर्म तापमान के बारे में कह नहीं सकते है कि होगा भी या नहीं। जब मुझे निराशा ही हाथ लगनी थी तो आपने मुझे खेलने की झुठी उम्मीदें क्यों दीं।
सीरीज के दोनों टेस्ट नहीं खेले अश्विन
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट में अश्विन को जगह नहीं मिली। कप्तान विराट कोहली दोनों टेस्ट में 4 पेसर और एक स्पिनर के साथ खेले। पहले टेस्ट में चोटिल ईशांत शर्मा की जगह शार्दूल ठाकुर खेले थे। दूसरे टेस्ट में शार्दूल चोटिल हो गए, तब ईशांत की वापसी हुई।
सीरीज का पहला टेस्ट नॉटिंघम में खेला गया था, जो बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था। दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला गया। यहां भारतीय टीम ने 151 रन से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। Eng vs Ind Test Series, Ravichandran Ashwin, IND vs ENG Lord Test, India vs England Series, R Ashwin