Cricket
ENG vs BAN Highlights: इंग्लैंड की लगातार दूसरी जीत, बांग्लादेश को 8 विकेट रौंदा; जेसन रॉय ने जड़ा विस्फोटक अर्धशतक

ENG vs BAN Highlights: इंग्लैंड की लगातार दूसरी जीत, बांग्लादेश को 8 विकेट रौंदा; जेसन रॉय ने जड़ा विस्फोटक अर्धशतक

ENG vs BAN Highlights: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, जेसन रॉय ने जड़ा विस्फोटक अर्धशतक- ENG vs BAN, T20 World Cup 2021
T20 World Cup 2021- England vs Bangladesh (ENG vs BAN Highlights): टी20 वर्ल्ड कप का 20वां मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया। बुधवार (27 अक्टूबर) को अबूधाबी में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर सुपर-12 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले उसने डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज को हराया था। दूसरी […]

T20 World Cup 2021- England vs Bangladesh (ENG vs BAN Highlights): टी20 वर्ल्ड कप का 20वां मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया। बुधवार (27 अक्टूबर) को अबूधाबी में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर सुपर-12 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले उसने डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज को हराया था। दूसरी ओर, बांग्लादेश की टीम की ये सुपर-12 में दूसरी हार है। उसे पिछले मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने शिकस्त दी। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 14.1 ओवर में दो विकेट पर 126 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

T20 World Cup 2021- England vs Bangladesh (ENG vs BAN Highlights): इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय ने धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 38 गेंद पर 61 रनों की पारी खेली। इस दौरान पांच चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा डेविड मलान 25 गेंद पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। जोस बटलर ने 18 गेंद पर 18 रन बनाए। वहीं, जॉनी बेयरस्टो 4 गेंद पर 8 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए शोरिफुल इस्लाम और नसुम अहमद ने एक-एक विकेट लिए।

T20 World Cup 2021- England vs Bangladesh (ENG vs BAN Highlights): इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 125 रन का लक्ष्य दिया। उसने 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन बनाए। मुशफिकुर रहीम ने 29 रनों की पारी खेली। महमूदुल्लाह और नसुम अहमद ने 19-19 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए टाइमल मिल्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, लेकिन मोईन अली और लियम लिविंगस्टोन ने खतरनाक गेंदबाजी की। दोनों 2-2 विकेट लिए। मोईन ने तीन ओवर में 18 रन दिए। वहीं, लिविंगस्टोन ने 3 ओवर में 15 रन दिए।

ENG vs BAN: इंग्लैंड की पारी के लाइव अपडेट्स:

  • जेसन रॉय अर्धशतक लगाने के बाद आउट हो गए है। उन्हें शोरिफुल इस्लाम ने नसुम अहमद के हाथों कैच कराया। जेसन रॉय ने अपनी पारी में 61 रन बनाए। उन्होंने 38 गेंदों का सामना किया और पांच चौके, तीन छक्के लगाए।
  • 12वें ओवर में जेसन रॉय ने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। इंग्लैंड की टीम ने इसी के साथ 100 रन भी पूरे कर लिए हैं।

 

  • 10 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम ने एक विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं। जेसन रॉय अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं।
  • जेसन रॉय और डेविड मलान काफी तेजी से रन बटोरने पर ध्यान दे रहे हैं और मैच को जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश में, जिससे टीम का नेट रन रेट बेहतर हो सके।
  • इंग्लैंड की टीम ने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की है। टीम ने 6 ओवर में 50 रन बनाए और एक विकेट खोया।
  • इंग्लैंड को पहला झटका पांचवें ओवर में लगा। नसुम अहमद ने जोस बटलर को मोहम्मद नईम के हाथों कैच कराया। बटलर ने 18 गेंद पर 18 रन बनाए।

T20 World Cup 2021- England vs Bangladesh (ENG vs BAN Highlights):  बांग्लादेश की पारी के लाइव अपडेट्स

  • 20वां ओवर: टाइमल मिल्स ने इस ओवर में इंग्लैंड की वापसी कराई। उन्होंने शुरुआती चार गेंदों पर 5 रन दिए। इसके बाद पांचवीं गेंद पर मिल्स ने नुरूल हसन को आउट कर दिया। नुरुल ने 18 गेंद पर 16 रन बनाए। आखिरी गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान (0) बोल्ड हो गए। बांग्लादेश ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन बनाए।
  • 19वां ओवर: यह बांग्लादेश की पारी का सबसे बड़ा ओवर रहा। नसुम अहमद ने आदिल रशीद की गेंद पर दो छक्के और एक चौका लगाया। बांग्लादेशी टीम ने ओवर में 17 रन ठोके
  • 18वां ओवर: टाइमल मिल्स ने पहली ही गेंद पर मेहदी हसन को आउट कर दिया। वे 10 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद नसुम बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं। बांग्लादेश के 100 रन पूरे हो गए हैं।
  • 17वां ओवर: मेहदी हसन और नुरुल हसन ने बांग्लादेश को 100 रन के करीब पहुंचा दिया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर आदिल रशीद के इस ओवर में 8 रन बनाए। मेहदी और नुरुल ने 11-11 रन बना लिए हैं।
  • 16वां ओवर: नुरुल हसन और मेहदी हसन ने इस ओवर में टीम के लिए 7 रन बनाए। टाइमल मिल्स की आखिरी गेंद पर मेहदी हसन ने चौका लगाया। दोनों बल्लेबाज टीम के स्कोर में कम से कम 25-30 रन जोड़ना चाहेंगे।
  • 15वां ओवर: बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह इस ओवर में आउट हो गए। उन्हे लिविंगस्टोन ने क्रिस वोक्स के हाथों कैच कराया। महमूदुल्लाह 24 गेंद पर 19 रन ही बना सके। उन्होंने सिर्फ एक चौका लगाया।
  • 14वां ओवर: बांग्लादेश की धीमी बल्लेबाजी जारी। उसने 14वें ओवर में सिर्फ तीन रन बनाए। टीम को अब कप्तान महमूदुल्लाह से उम्मीद है। वे बड़े शॉट लगा सकते हैं।
  • 13वां ओवर: इयोन मोर्गन ने एक बार फिर लिविंगस्टोन को गेंदबाजी के लिए बुलाया। उन्होंने शुरुआती चार गेंदों पर सात रन दिए थे। लग रहा था कि यह ओवर बांग्लादेश के लिए काफी बड़ा होने वाला है तो पांचवीं गेंद पर आफिफ हुसैन (5 रन) रन आउट हो गए। उनके बाद नुरूल हसन बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
  • 12वां ओवर: क्रिस वोक्स फिर से किफायती साबित हुए। उन्होंने 12वें ओवर में सिर्फ तीन रन दिए। बांग्लादेश की बल्लेबाजों को अगर इंग्लैंड के सामने बड़ा स्कोर करना है तो इस तरह की धीमी बल्लेबाजी काम नहीं आएगी।
  • 11वां ओवर: ब्रेक के बाद बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा। अनुभवी बल्लेबाज मिशफिकुर रहीम को लियम लिविंगस्टोन ने आउट कर दिया। रहीम ने 30 गेंद पर 29 रन बनाए। उन्होंने तीन चौके लगाए। उनके आउट होने के बाद आफिफ हुसैन क्रीज पर आए हैं।
  • 10वां ओवर: टाइमल मिल्स इस ओवर में टीम के लिए महंगे साबित हुए। उन्होंने 11 रन दे दिए। महमूदुल्लाह और रहीम ने टीम को 10 ओवर में 60 रन तक पहुंचा दिया। रहीम 27 गेंद पर 27 और महमूदुल्लाह 11 गेद पर 12 रन बनाकर नाबाद हैं।
  • नौवां ओवर: रहीम और महमूदुल्लाह लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस ओवर में दोनों ने मिलकर आदिल रशीद की गेंद पर सात रन बनाए।
  • आठवां ओवर: बांग्लादेश के लिए यह ओवर ठीक रहा। टीम ने क्रिस जॉर्डन के इस ओवर में 13 रन बनाए। महमूदुल्लाह और रहीम क्रीज पर हैं। दोनों बल्लेबाजों ने 18 रन की साझेदारी की है।
  • सातवां ओवर: कप्तान इयोन मोर्गन ने गेंदबाजी के लिए आदिल रशीद को बुलाया। इस ओवर में उन्होंने सिर्फ तीन रन दिए। शाकिब के जाने के बाद कप्तान महमूदुल्लाह बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
  • छठा ओवर: क्रिस वोक्स ने बांग्लादेश को छठे ओवर में सबसे बड़ा झटका दिया। उन्होंने शाकिब अल हसन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। शाकिब 7 गेंद पर 4 रन बनाकर आदिल रशीद को कैच थमा बैठे।
  • पांचवां ओवर: इंग्लैंड के मोईन अली ने पांचवां ओवर किया। उन्होंने इस ओवर में कुल 6 रन दिए। शाकिब अल हसन ने सामने की ओर एक शानदार चौका लगाया। रहीम दूसरी छोर पर टिके हुए हैं।
  • चौथा ओवर: क्रिस वोक्स ने एक बार फिर सधी हुई गेंदबाजी की। वोक्स ने चौथे ओवर में सिर्फ तीन रन दिए। बांग्लादेशी बल्लेबाज शाकिब और मुशफिकुर रहीम धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
  • तीसरा ओवर: इयोन मोर्गन ने पहले ओवर में महंगे साबित होने वाले मोईन अली को फिर से बुलाया। उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं किया। मोईन ने लिटन दास को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। लिटन 8 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मोईन ने अगली ही गेंद पर मोहम्मद नईम को क्रिस वोक्स के हाथों कैच कराया। नईम सिर्फ 5 रन बना सके।
  • दूसरा ओवर: क्रिस वोक्स ने इस ओवर में इंग्लैंड की वापसी कराई। उन्होंने सिर्फ तीन रन दिए। बांग्लादेशी बल्लेबाज उनके सामने असहज नजर आ रहे हैं।
  • पहला ओवर: बांग्लादेश के लिए लिटन दास और मोहम्मद नईम ने पारी की शुरुआत की। इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने पहला ओवर किया। लिटन ने दो चौके जड़कर अपनी मंशा जाहिर कर दी है।
  • बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड के जेसन रॉय आज अपना 50 टी20 मैच खेल रहे हैं। वे रनचेज में बांग्लादेशी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

England vs Bangladesh (ENG vs BAN)- ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11:

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, टाइमल मिल्स।

बांग्लादेश: मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह (कप्तान, आफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद।

ये भी पढ़ें – Team India Coach: राहुल द्रविड़ बन सकते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के 26वें कोच, अब तक सिर्फ 4 विदेशियों को मिला है मौका; देखें लिस्ट

Editors pick